अ भा जैन पत्र संपादक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन हर्षौल्लास के वातावरण में संपन्न

0
1

जगदीश प्रसाद जैन आगरा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
आगरा (उत्तरप्रदेश) अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का अधिवेशन 07 एवं 08 अक्टूबर को आगरा में आयोजित किया गया । संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर परम पूज्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज , परम पूज्य गणनी आर्यिका रत्न 105 ज्ञानमती माताजी के जन्मोत्सव शरद पूर्णिमा के अवसर पर आगरा नेमिनाथ जिनालय में दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ । 07 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे शांति धारा अभिषेक पूजन के उपरांत आचार्य गुरुवर 108 श्री चैत्य सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में डॉ जयेन्द्रकीर्ति स्वामी , महामंत्री डा.अखिल बंसल , एडवोकेट अनूप चंद जैन ,डा.फूलचंद प्रेमी सहित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज, आ.श्री चैत्यसागर जी,आ.श्री समयसागर जी व गणनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी की संगीतमय पूजन की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ में आगंतुक अतिथियों का स्वागत और सम्मान के साथ ही विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर जयेन्द्र कीर्ति स्वामी उज्जैन , डा.फूलचंद प्रेमी-वाराणसी,डॉक्टर ज्योति जैन खतौली , एड अनूपचंद जैन फिरोजाबाद , डॉ अखिल बंसल जयपुर , डा.राजीव जैन-आगरा ,डॉ सुशील जैन कुरावली , जयेन्द्र जैन चंदेरी,डा.मीना जैन-उदयपुर,संदीप जैन -बडागांव,,डा. कल्पना जैन-नौएडा,डा.ऋषभजैन-ललितपुरअजित जैन-पन्ना,भरत सेठ-घुवारा, पारस जैन “पार्श्वमणि” कोटा जीवनलाल जैन-नागदा ,सहित 31 विद्वानों ने आचार्य श्री के जीवन दर्शन पर अपने मर्म स्पर्शी विचारों से सभी को अवगत कराया । अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय नवीन जैन ने अपने विचारों से संगठन को मजबूत करने और जैन समाज को दिशा देने तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में जैन पत्रकारों को सत्य उजागर करने का प्रेरणादाई संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रदीप कुमार जैन पीएनसी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुये 15 एवं 16 दिसंबर को आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की जन्मस्थली कोसमा में आचार्य श्री की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय जैन पत्रकारों के महाकुंभ में देश के पत्रकारों को आमंत्रित किया । आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ने अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के लिए अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पत्रकारों को कोसमा आने हेतु प्रेरित किया । चुनाव अधिकारी डा.राजीव प्रचण्डिया ने बताया कि सर्व सम्मति से श्री जगदीश प्रसाद जैन को नया अध्यक्ष चुना गया। श्री अनूपचंद एडवोकेट व श्री शैलेन्द्र जैन को चेयर पर्सन घोषित किया। जगदीश प्रसाद जैन आगरा ने देशभर से आये सभी पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया और सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया । अधिवेशन में 50 से अधिक पत्र संपादक व पत्रकार अधिवेशन में उपस्थित रहे। अधिवेशन में सभी राज्यों में संगठन विस्तार, ड्रेस कोड़ तथा महिला विंग प्रारंभ करने का प्रस्ताव पास किया गया। – प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा 9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here