राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के द्वितीय चरण के द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया में दिनांक 23.07.2025 को वृत्त-तृतीय, मालवीय नगर, जयपुर में चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष यादव, रामदयाल गुर्जर के नेतृत्व में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराये गये। चुनाव में पुष्पेन्द्र मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के वृत्त-तृतीय, मालवीय नगर, जयपुर में पुष्पेन्द्र मीणा को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये जाने पर उप आवासन आयुक्त, संजय शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गोविन्द नाटाणी, रमेश चन्द शर्मा मो. युसूफ खान मोहन सिंह मधुर मलिक धनश्याम मीणा विनोद शर्मा विजय सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य शाखाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha