धर्म सभा से पूर्व मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति विनीता जैन द्वारा दी गई नैनवा 20 फरवरी मंगलवार 2024
दिगंबर जैन अग्रवाल बड़े मंदिर में गणिनी माता विमल प्रभा धर्म सभा को बताया प्रत्येक जीव की आत्मा को शोभा बढ़ाने वाला धर्म है
नीरूकुलता से सुख अनुकूलता ही दुख का कारण है
संसार के दुखों से मुक्ति होने पर ही सुखी प्राप्ति होगी अपने भूत भविष्य वर्तमान तीनों का करता स्वयं मनुष्य है
चुंबक लोहे को खींचता है इस प्रकार धर्म रूपी चुंबक के खींचने से जीव की शोभा बढ़ती है
दीपक का स्वभाव रोशनी देना है उसे लौठे से ढकने पर प्रकाश का आना बंद हो जाता है तुलसी का पत्ता बहुत ही छोटा होता है उसकी ऊर्जा बहुत तेज है उसे तुलसी से करोड़ों लोगों की दवा तैयार होकर कैंसर जैसे रोग से राहत मिलती है
श्रद्धावान विवेकवान ज्ञानवान तीनों का प्राप्त होना सच्चे श्रावक की पहचान आर्यिका ने बताई
पर वस्तुओं पर आशक्त होना जीव का विनाश का कारण है
आज दोपहर को माता जी का बिहार ग्राम देई के लिए प्रस्थान होगा
दिगंबर जैन प्रवक्ता महावीर सरावगी