2 सितंबर मंगलवार 2025
ग्राम चौरई मध्य प्रदेश दिगंबर जैन मंदिर में प्रयुषण पर्व पर जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने पांचवें रोज बताया
मनुष्य को जन्म से लेकर मृत्यु तक सत्य समझ में नहीं आया जो सत्य कभी किसी को पीड़ा दे उसको त्याग कर अच्छे वचन बोलो वही सत्य है
एक सत्य मिठाई है असत्य कड़वी औषधि मुनि ने बताई
पानी की बूंद मिटती है तो गागर बन जाती है और मिट्टी जब मिटती है तो सागर बन जाती है
मुनि ने यह भी बताया कि जिनके बच्चों ने अभिषेक कर लिया और वह बच्चे अपने जीवन भर शराब की बोतल को भी छुएंगे नहीं यह मेरा दावा है आप लोगों से
जिस उपदेश में सत्य नहीं है उसे सुनना नहीं चाहिए मुनि बताया सत्य बहुत ही ताकतवर होता है झूठ बहुत कमजोर होता है झूठ बहुत जल्दी टूट जाता है
संसार का प्राणी झूठ का सहारा लेकर जी रहा है उसे झुठ को त्याग कर अपने जीवन में सत्य का मार्ग ढूंढ लेना चाहिए
लोभी व्यक्ति से सदेव ही दुखी रहता है लोभ को छोड़ने पर विशेष शुभ प्राप्त होता है अगर तुम दान नहीं कर पाओगे तो दान देने वाले की अनुमोदना कर लेना
महाराज ने यह भी बताया इस सत्य धर्म पर बच्चों को यह उपदेश दिया कि एक झूठ को छिपाने के लिए अनेकों बार झूठ बोलना पड़ता है इसलिए एक बार सत्य को कह दो पाप लगने से बच जाओगे
मुनि की धर्म सभा में प्रतिदिन दूर-दूर से पहुंचकर मंगल प्रवचनों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं
आसपास के क्षेत्र के भक्त अपने-अपने साधनों से दिव्या देशना सुनने पहुंचकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान