अतिशय क्षेत्र साखना पर वार्षिक मेले की तैयारियां जोर-जोर से

0
84

महावीर कुमार जैन सरावगी संवाददाता जैन गजट जिला बूंदी राजस्थान
18 अक्टूबर बुधवार 2023 साखना अतिशेष क्षेत्र जिला टोंक में वार्षिक मेले पर राजस्थान से ही नहीं दूर-दूर से भक्तों का सैलाब उमड़ता है

1008 भगवान शांति नाथ स्वामी की अद्भुत चतुर्थ कालीन प्रतिमा के दर्शनों से भक्तों का मनोबल बडता है

अतिशय क्षेत्र के प्रबंधक प्रकाश जैन सोनी मंत्री प्यार चंद जैन ने जानकारी देते हुए जैन गजट को बताया वार्षिक मेला 28/29 अक्टूबर को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ में मेला संपन्न होगा
कार्यक्रम
, 28 अक्टूबर को प्रातःकाल अभिषेक शांति धारा दोपहर 12:15 पर शांति मंडल विधान शाय काल 108 दीपकों से महा आरती संपन्न होगी
29 अक्टूबर को प्रातः काल नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा दोपहर को 12:15 पर झंडा रोहण भव्य रथ यात्रा संपूर्ण नगर में भ्रमण कर समारोह स्थल पर पहुंचेगी
वहां पर बाहर से आए अतिथियों का स्वागत सम्मान एम क्षेत्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा
समारोह के मुख्य अतिथि सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक अध्यक्षता भागचंद देवेंद्र जैन टोंगिया निवाई

झंडा रोहण
सुरेश जैन नीरू जैन सराफ निवाई
इस क्षेत्र पर प्रतिवर्ष नैनवा से पैदल भक्तों महिलाओं का एक समूह शांतिनाथ भगवान के दर्शन करने पहुचता है ं
पवन आशीर्वाद
108आचार्य 108 इंद्रानंदी जी महाराज
105गणिनी आयिका विज्ञाश्री माताजी
105 आयिका कनकश्री माताजी

इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास दिन दुगना राज चौगुन के पीछे प्रबंधक प्रकाश जैन सोनी मंत्री प्यार चंद जैन का बहुत बड़ा सहयोग क्षेत्र पर रहा है जहां पर भक्तों के लिए आधुनिक ऐसी कमरा भोजन आदि की व्यवस्था सदैव बनी रहती है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here