अतिशय क्षेत्र निमोला में दो दिवसीय वार्षिक मेला 6 व 7 तारीख को

0
101

निकलेगी भव्य ऐतिहासिक श्री जी की विशाल रथ यात्रा

रजत कलश से होगा श्री जी का अभिषेक

निमोला (टोंक राज )

अतिशय क्षेत्र निमोला में आगामी 6 व 7 तारीख को दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन एवं भगवान पार्श्वनाथ का 2900 वाँ जन्म जयंती एवं तप कल्याणक महोत्सव एवं वार्षिक कलशाभिषेक समारोह मनाया जाएगा

राजेश अरिहंत एवं प्रकाश पटवारी ने राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार को बताया कि 6 तारीख को प्रात:श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं शांति मंडल विधान की पूजा होगी विधान के पुण्यार्जक श्रीमती चंद्रकला देवी राजकुमार मनोज कुमार कुशाल कुमार काव्य कुमार जैन सोनी परिवार होंगे
इस अवसर पर एक विशाल पदयात्रा पांच मंदिर पुरानी टोंक से प्रातः 10:00 बजे रवाना होगी जो कचोलिया सोनवा अरनिया माल होते हुए निमोला पहुंचेगी
सांय काल भगवान पार्श्वनाथ की महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तामर पाठ एवं दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा

प्रबंध समिति के संरक्षक रमेश काला ने बताया कि 7 तारीख को प्रातः 6:30 बजे श्रीजी का अभिषेक तत्पश्चात वृहद शांति धारा दोपहर में झंडारोहण चित्र अनावरण एवं अखंड दीप प्रज्वलन के पश्चात श्री जी को रथ में विराजमान कर श्री जी की विशाल रथयात्रा नगर भ्रमण करती हुई मुख्य बाजार होते हुए मेला प्रांगण में पहुंचेगी जहां पर श्री जी का रजत कलशो से कलशाभिषेक किया जाएगा

समिति के अध्यक्ष कपूर चंद पाटौदी मंत्री बाबूलाल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोज नरेश बंसल जिला प्रमुख टोंक अध्यक्षता हुकुमचंद प्रेम देवी जैन विशिष्ट अतिथि मिश्रीमल भगवती जैन बोहरा पीसी छाबड़ा तिलकमति छाबड़ा महावीर प्रसाद प्रेम देवी गोयल चित्र अनावरणकर्ता लालचंद सुशीला देवी सोगानी झंडारोहण कर्ता महावीर प्रसाद सुशीला देवी सुराशाही दीप प्रज्वलन धर्मचंद मंजू देवी जैन द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में टोंक देवली उनियारा निवाई मेहंदवास छान दुनी भरनी मालपुरा टोडा जयपुर दिल्ली मुंबई कोलकाता आदि स्थानो से श्रद्धालु पधारेंगे।

प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here