अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 550 से अधिक ग्रामीणों ने लिया लाभ

0
2
अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 550 से अधिक ग्रामीणों ने लिया लाभ
ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में प्रतिष्ठा पितामह स्व. गुलाबचंद्र पुष्प की स्मृति में समर्पण जनसेवी संस्था के तत्वावधान में जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र एवं आसपास के गांवों के लगभग 550 ग्रामीणों और नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ प्राप्त किया।
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री डॉ. सुनील  संचय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुभवी टीम द्वारा नेत्र रोग, रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत रोग, क्षय रोग सहित अन्य सामान्य एवं जटिल बीमारियों की जांच की गई। शिविर में आए सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गईं तथा स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श भी दिया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की रही उल्लेखनीय सहभागिता : शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों में ललितपुर से डॉ. राजकुमार (एम.डी.), डॉ. विकास जैन सिंघई (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ साहू (हड्डी रोग), डॉ. शैलेंद्र जैन (दंत रोग), डॉ. राहुल गुप्ता (क्षय रोग), डॉ रामगोपाल साहू ललितपुर,  डॉ. प्रशांत जैन (जनरल सर्जन), डॉ. विकास गुप्ता जीत (जनरल सर्जन), डॉ. अमित वर्मा, डॉ. अंजनी शुक्ला, डॉ. अयन दीक्षित, डॉ. समकित जैन, डॉ. देवप्रकाश गौतम, डॉ. रूपाली जैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपाली जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) सहित अनेक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन : डॉ. राजकुमार
शिविर प्रमुख डॉ. राजकुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है।” उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से रोगों की समय रहते पहचान होती है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। सेवा भावना से किया गया कार्य ही सच्ची मानव सेवा है।
सामाजिक दायित्व की दिशा में सराहनीय प्रयास :
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र के निर्देशक ब्रह्मचारी श्री जय निशांत जी ने कहा कि अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित न रहकर समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण कल्याण के लिए कार्य करना है। ऐसे आयोजनों से जन-जागरूकता बढ़ती है और समाज स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ता है।
क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सनत जैन, महामंत्री वीरचंद्र जैन , आनन्दी लाल जैन सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र कमेटी, गुरुकुलम् परिवार, शिक्षकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।
आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के उन लोगों को, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध नहीं हो पातीं, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here