अतिशष क्षेत्र नवागढ़ में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज सत्संग पांच पिछियो का भव्य मंगल प्रवेश हुआ

0
105

महावीर सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
अभी हाल ही में बड़ागांव सिद्ध क्षेत्र पर तीन मुनिराज की भव्य दीक्षा समारोह विश्रांत सागर जी महाराज के परम शांति में संपन्न हुआ
वहां से बिहार करते हुए 18 दिसंबर को 5 दिगंबर साधु नवागढ़ के अतिशेष क्षेत्र पहुंचे के वहां के व समाज के छोटे-छोटे बच्चे वह पुरुषों द्वारा भव्य अगवानी की

प्रवचन केसरी विश्रांत व सागर महाराज ने छोटे-छोटे बच्चों को बताया जिंदगी में अच्छा व्यवहार करता है उसे धन्यवाद देना चाहिए जिनके पास जो है वही वह देता है ज्ञानी अपना ज्ञान दूसरों को बताकर धर्म मार्ग पर चलने का अच्छा रास्ता बताते हैं
मुनि ने बच्चों को प्रतिदिन जिनालय में दर्शन करने का मार्ग बताया यही मार्ग छोटे-छोटे बच्चों को बहुत बड़ा आदर्श पुरुष व उच्च पदों पर आसीन होने का मार्ग जिनालय है यहां पर सभी को कुछ-कुछ मिलता है मुनि ने ऐसा बच्चों को संस्कारीत होना बताया
मुनि श्री का बिहार पथरिया शाहगढ की ओर बढ़ रहा है
1 मुनि श्री 108 विनिवेश सागर महाराज
2 मुनि श्री 108 सुयोग सागर महाराज
3 मुनि श्री 108 सुमित्र सागर महाराज
4 क्षुल्लक 105 सुभद्र सागर महाराज
5 गुरु प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

अपार भक्तों के साथ जय जयकारों के साथ मुनि का बिहार चल रहा है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here