आठ दिवसीय सिद्ध परमेष्ठि की आराधना का भव्य आयोजन

0
1

आठ दिवसीय सिद्ध परमेष्ठि की आराधना का भव्य आयोजन
29 से 6 नवंबर तक सिद्धचक्र महामंडल विधान

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के तहत निरंतर आठ दिन तक श्री सिद्ध परमेष्ठि की आराधना का भव्य आयोजन होने जा रहा है ।
आयोजन के मुख्य सूत्रधार एवं बड़ा जैन मंदिर के पूर्व मंत्री पंकज जैन (मेडिकल वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिगम्बराचार्य श्री विद्यासागर महाराज, समयसागर महाराज, सुमति सागर महाराज, सन्मतिसागर महाराज, सराकोद्धारक ज्ञानसागर महाराज, आर्जवसागर महाराज, निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के आशीर्वाद से सकल जैन समाज के सहयोग से नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में 29 अक्टूबर से 06 नवंबर तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है । उक्त विधान की समस्त क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य महेन्द्रकुमार शास्त्री (पूर्व प्राचार्य), चक्रेश शास्त्री (जैन छात्रावास), संदीप शास्त्री (जैन छात्रावास), अभिषेक शास्त्री (जैन छात्रावास) मुरैना विधिविधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराएंगे ।
बुधवार 29 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे ध्वजारोहण, श्री जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टदृव्य से पूजन के पश्चात विधान का शुभारंभ होगा । प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से 10/11 बजे तक श्री सिद्ध परमेष्ठियों की आराधना, पूजन, भक्ति करते हुए अर्घ समर्पित किए जाएंगे । रात्रि को महाआरती, शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । भजन गायक एवं संगीतकार सौरभ जैन एण्ड पार्टी मुरैना द्वारा संगीत की मधुर धुनों पर पूजन कराया जाएगा ।
आयोजन समिति ने सभी साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों से अधिकाधिक संख्या में विधान पूजन में सम्मिलित होने का निवेदन किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here