/आर्यिका विशेषमति माताजी/
निवाई जिला टोंक राजस्थान
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
9 जनवरी 2025 वार गुरुवार*
गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी के परम शिष्या 105 विशेष मति माताजी का चातुर्मास समापन पर दिगंबर जैन नसियां निवाई में
सात रोज तक गणधर जाप किए गए अंतिम दिन आर्यिका जी द्वारा विधि विधान मंत्र उच्चारणों अनेक भक्तों ने बैठकर अनुष्ठान का धर्म लाभ प्राप्त किया संघ संचालिका सविता दीदी ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया इस अनुष्ठान में अनेकों जैन परिवारों ने जाप अनुष्ठान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
माताजी ने भक्तों को अपने उद्बोधन में बताया
माताजी समोशरण के बारे में बताते हुए कहा की समोशरण में आठ भूमिया व बारह हमारे होती है आठवीं भूमि में भव्य जीव ही पहुंच पाता है और बताया कि जिस प्रकार एक बगीचा होता है उसमें आम के अंगूर के संतरे के सेव के वृक्ष लगे रहते हैं जिसको जो पसंद होता है वह तोड़ लेता है इस प्रकार समोशरण रुपी बगीचे में समय ज्ञान के सम्मेद दर्शन के समय चरित्र के संयम के नियम के फल लगे हैं जो भी इसमें लेना चाहे वह ले लेते हैं और अपने जीवन का कल्याण करके एक दिन उस मोक्ष फल को प्राप्त कर लेते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान