गुवाहाटी : आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने पूरे पूर्वोत्तर में धर्म प्रभावना करने के लिए अपने संग की दो आर्यिका को रंगिया, खारुपेटिया, तेजपुर आदि की ओर प्रस्थान कराया है। जिसके तहत आज मंगलवार को कमलपुर स्थित प्रवीण गुप्ता व नीरज जैन की पेपर मिल से प्रातः6.00 बजे मगंल विहार कर 13 कि.मी. की दूरी तय कर प्राततः10:00 बजे रंगिया की पुण्य धरा पर अवस्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर मे भव्याति -भव्य मंगल प्रवेश हुआ। कहते हैं कि जब समय सौभाग्य को जागृत करता है तब किसी न किसी साधु -साध्वियों के पावन चरण अपने आप उस ओर बढ़ने लगते हैं।
उसी सौभाग्य के अंश में आज रंगिया समाज को पूज्य द्वय माताजी का अकल्पनीय मंगल प्रवेश कराने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी ने बताया कि रंगीया जैन समाज ने अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और साधना के परमाणुओं से अपनी आत्मा को परमात्मभक्ति की ओर अग्रसर करते हुए इन द्वय माता जी के सान्निध्य से अपने जीवन कल्याण को सुनिश्चित किया। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा गई
है।