आप कभी खुश नहीं रख सकते यदि आपने आज का काम कल पर टाल दिया….. कोठिया
महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा उत्तरायण सप्ताह में आयोजित व्याख्यानमाला में एम आई एफ तथा गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने संभागीयों को मकर संक्रांति एवं उत्तरायण पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए सभी की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। अहमदाबाद में रिवर फ्रंट पर आयोजित काईट फेस्टिवल में महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कोठिया ने कहा कि हम पतंग उड़ाएं पर चाइनीज मांझा प्रयोग न करे और पटाखे न छोड़े। ऐसा करके हम पक्षियों को पतंगबाजी के दौरान घायल होने से बचा सकते है। ऐसा करके हम पक्षियों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। कोठिया ने युवाओं का इस अवसर पर आह्वान करते हुए कहा की आप कभी खुश नहीं रह सकते यदि आपने आज का काम कल पर टाल दिया। काम का आनंद लेने से सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है। आप जो काम कल करने की सोच रहे हैं उसे भी आज ही कर डालिए। सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कोठिया ने कहा कि दूसरों को वैसा ही स्वीकार करले जैसा वे है, ऐसा करके आप सभी के चहेते बन जाएंगे। सभी सुबह जल्दी उठे, शरीर को भी समय दे, मॉर्निंग वॉक करे, योगा करें, प्राणायाम करें और शुद्ध भोजन करे, खूब पानी पिया करे, फिर कोई भी रोग आप के पास फटकेगा तक नहीं। कोठिया ने मकर संक्रांति पर रिवर फ्रंट पर काईट फेस्टिवल, फ्लावर फेस्टिवल जैसे संस्कारित आयोजनों को हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत को अक्षुण्ण बनाने रखने वाले आयोजन बताते हुए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी। आयोजन में महावीर इंटरनेशनल परिवार की कुसुम कोठिया, अविन कोठिया, हीना कोठिया तथा अहाना कोठिया ने भी हिस्सा लिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha