राजेश जैन दद्दू
इंदौर
देश के आज़ादी दिवस पर
परंपरागत दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन महावीर ट्रस्ट एवं सामाजिक संसद के सानिध्य में ध्वजवंदन*कर आजादी का उत्सव हम सब मिलकर धुम धाम से मनायेंगे। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 15 अगस्त 2025 शुक्रवार के दिन प्रातः 9.27 परझंडा वंदन फेडरेशन के मार्ग दर्शन में
हर वर्ष परंपरागत रूप से फेडरेशन के मुख्य कार्यालय
महावीर कीर्ति स्तंभ , रीगल चौराहा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। दद्दू ने कहा कि फेडरेशन रिजन, एवं समस्त सोशल ग्रुप एवं समाज साथीयों
देश के प्रति अपने कर्तव्य एवं श्रद्धा समर्पण हेतु आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व में हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें एवं सदैव के भांति इस वर्ष भी सुप्रभात बेला में मुख्य कार्यालय पर समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारीयो / रीजन पदाधिकारी / ग्रुप पदाधिकारी की उपस्थिति में *ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा ।
कार्यक्रम में आप सभी अवश्य सम्मिलित होवे*। आए हम सभी मिल कर संगठन एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका
श्रीमती पुष्पा प्रदीप जी कासलीवाल
श्री मनोहर जी झांझरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष फेडरेशन
श्री राजकुमार जी पाटोदी
अध्यक्ष सामाजिक संसद
श्री अमित जी कासलीवाल
अध्यक्ष महावीर ट्रस्ट एवं समस्त समाज जन उपस्थित रहेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha