आमेर में 16मार्च 2024,जयपुर के नजदीक आमेर की सुरम्य वादियों में श्री दिगंबर जैन मंदिर नेमीनाथ(सांवला जी)आमेर परिसर में अति प्राचीन श्री दिगंबर जैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी स्थापित है,जिसके प्रबन्धकर्ता प्रबन्धकारिणी कमेटी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी है।
क्षेत्र के मानद मंत्री सुभाषचन्द जैन (जौहरी) ने बताया कि शनिवार दि० 16 मार्च 2024को देवाधिदेव १००८श्री चन्द्रप्रभ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,इस शुभ अवसर पर
मूलनायक 1008श्री चन्द्रप्रभ भगवान जी का अभिषेक, शान्तिधारा के उपरान्त पूजा अर्चना कर निर्वाण काण्ड भाषा बोल कर मोक्ष कल्याणक का अर्घ एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र कमेटी के सदस्य अनिल दीवान,क्षेत्र की अन्य मन्दिरान् व्यवस्था समिति के सदस्य योगेश टोडरका, प्रदीप ठोलिया, डा०राजेन्द्र कुमार जैन,राकेश छाबड़ा सहित काफी संख्या में साधर्मी लोग उपस्थित थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान