फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा ,चौरू,नारेडा मंडावरी,मेंहन्दवास ,निमेडा,लसाडिया तथा लदाना के दिगम्बर जैन मंदिरों सहित फागी कस्बे के आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर,पार्श्वनाथ चैत्यालय, चंद्र प्रभु नसियां तथा चंद्र पुरी मंदिर सहित सभी जिनालयों मेंजैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर संभव नाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में त्रिमूर्ति जैन मंदिर में प्रातः अभिषेक, महाशांतिधारा के बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना की गई साथ ही जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर संभव नाथ भगवान के समक्ष जयकारों के साथ गर्भ कल्याणक का अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि और शांति की कामना की गई कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रतिनिधि पदम बजाज एवं कमलेश जैन मंडावरा ने बताया कि आज से जैन धर्म का शाश्वत पर्व अष्टानिका महापर्व 17 मार्च से 25 मार्च मनाया जायेगा इस दौरान कस्बे सहित क्षेत्र के दिगंबर जैन मंदिरों में प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना, मंडल विधान, सांयकाल महा आरती,भक्ति संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहित अनेक धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। इसी कड़ी में आज त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर में सांयकाल 48 द्वीपों के द्वारा 48 मंडलों पर भक्तामर विधान की पूजा की गई ।कार्यक्रम में समाज सेवी रामस्वरूप मंडावरा, भागचंद कासलीवाल, प्रवीण कासलीवाल,नौरतमल कठमाणा,गोपाल नला,पदम बजाज, सुरेंद्र पंसारी,मुकेश कलवाडा, पवन कागला, विनोद झंडा, विरेन्द्र नला,राकेश कठमाणा,राजेन्द्र नला,कमलेश मंडावरा, विनोद कठमाणा, मुकेश नला, विकास नला,त्रिलोक पीपलू, कमलेश चोधरी, तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान