4 अप्रैल गुरुवार 2025
आचार्य विराट सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य ने राजस्थान ही नहीं एमपी यूपी में भी अपने मधुर प्रवचनों से भक्तों को लुभाया
मुनि संघ का तीव्र गति से इंदौर की तरफ मंगल प्रवेश चल रहा है
आज दिनांक 3 अप्रैल 2025 को सीहोर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विराग सिंधु की तीन नदियों का संगम हुआ परम पूज्य उपाध्याय 108 श्री विनिश्चल सागर जी महाराज ससंघ , एवं प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज ससंघ एवं प्रवर सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मिलन हुआ सीहोर के भक्तों में बड़ी खुशी एवं प्रसंन्नता नजर आई,
मुनि ने अपने मंगल प्रवचन में बताया
वह भक्त बहुत ही निराले होते हैं जो मुनि के आहार विहार मंगल प्रवचन में अपना समय निकाल कर पहुंचते हैं और धर्म प्रभावना का लाभ लेते हैं
ऐसे परिवार ऐसे भक्त सदेव संसार के अंदर आनंद में जीवन व्यतीत करते हैं ऐसा मुनि ने अपने उद्बोधन में बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान