आज होंगे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण

0
7

आज होंगे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण
णमोकार मंत्र लेखन पुस्तिका 7 से 10 तक होंगी जमा

मुरैना (मनोज जैन नायक) पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतियोगियों का सम्मान एवं उपहार वितरण समारोह का आयोजन आज होने जा रहा है ।
आमजन में धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में विगत दिनों पंच परमेष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । उक्त प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया था । आज परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से बड़े जैन मंदिर जी में आयोजित किया जा रहा है
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर मनोज जैन एवं विमल जैन बबलू ने बताया कि पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया था । ग्रुप ए में 8 वर्ष से 18 वर्ष तक, बी ग्रुप में 19 से 30 वर्ष तक एवं सी ग्रुप में 31 वर्ष से 90 वर्ष तक के प्रतियोगियों को रखा गया था । सभी ग्रुपों में अलग अलग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
आज शाम को पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में उक्त प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । इस बार ग्रुप ए में 50 अंकों से अधिक अंक, ग्रुप बी एवं सी में 80 अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । पुण्यार्जक परिवार यतिनकुमार संजय रेखा जैन नगर पालिका परिवार, लख्मीचंद लालजीराम जैन बानमोर के सौजन्य से सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रदाता परिवार मुन्नीदेवी, डॉक्टर मनोज अभिलाषा जैन, प्रतियोगिता के सभी सहयोगियों सहित अन्य लोगों का भी बहुमान किया जाएगा ।
णमोकार महामंत्र लेखन 7 से 15 अक्टूबर तक जमा होंगे
नगर में चातुर्मासरत मुनिश्री विलोकसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में विगत दो माह से महामंत्र णमोकार मंत्र के लेखन का कार्य वृहद गति से चल रहा है । महामंत्र लेखन की सभी पुस्तिकाएं 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बड़े जैन मंदिर जी में जमा की जाएगी । सभी पुस्तिकाओं का परीक्षण करने के पश्चात उत्कृष्ट लेखन करने वाले सभी श्रावक श्राविकाओं का एक भव्य समारोह में बहुमान किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here