राजेश जैन दद्दू
भोपाल विशुद्ध रत्न श्री आदित्य सागर जी महाराज संसघ का भोपाल में विराजमान आचार्य विनम्र सागर महाराज संसघ से आचार्य रत्न नवपटाचार्य आचार्य शिरोमणी शताब्दी देशना चार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी मुनि श्री अप्रमित सागर जी मुनि श्री सहज सागर जी एवं छुल्लक श्रेयस सागर जी संसघ से बहुत ही वात्सल्यमय भव्य महामिलन हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह मिलन के हजारों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए और मंगल मिलन देखकर समाज जन भावविभोर हो गये और जयकारे का घोष नमोस्तु शासन जयवंत हो से लालघाटी मिलन परिसर गुंजायमान कर दिया
राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
*मुनि श्री आदित्य सागर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से आचार्य श्री विनम्र सागर जी के प्रति अपनी भक्ति के पुष्प अर्पित किये साथ ही अप्रैल महा में इंदौर में होने वाले पट्टाचार्य महामहोत्सव
आचार्य विशुद्ध सागर जी के पट्टाचार्य महामहोत्सव मे संसघ सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया।
नमोस्तु शासन जयवंत हो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha