आज आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव

0
1

आज आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव
सभी जिनालयों में होगें विभिन्न धार्मिक आयोजन

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव आदिनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शनिवार 17 जनवरी को नगर के सभी जिनालयों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा ।
भगवान ऋषभदेव आदिनाथ स्वामी के निर्वाण कल्याणक के पावन अवसर नगर के सभी जिनालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । प्रातःकालीन बेला में सभी जिनेन्द्र भक्तों द्वारा आदिनाथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन की जाएगी । सभी भक्तगण सामूहिक रूप से निर्वाणकांड का वाचन करते हुए मोक्ष लक्ष्मी की कामना के साथ निर्वाण लड्डू समर्पित करेंगे ।
स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा नसियांजी में विशेष आयोजन
भगवान आदिनाथ स्वामी के निर्वाण कल्याणक के पावन अवसर पर स्याद्वाद युवा क्लब मुरैना सेगमेंट द्वारा श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियाजी जैन मंदिर में आज शाम को 06.30 बजे से 48 दीपकों के साथ भक्तामर पाठ की महाअर्चना का आयोजन रखा गया है । भजन गायक एवं संगीतकार मनीष जैन एंड पार्टी मुरैना की संगीत लहरी के साथ भक्तांबर महाअर्चना के अंतर्गत भक्तामर स्त्रोत के एक एक श्लोक का सामूहिक पाठ किया जाएगा । प्रत्येक श्लोक के वाचन के पश्चात मंत्रोचारण के साथ श्रावक श्रेष्ठियों द्वारा प्रज्वलित दीप स्थापित किया जाएगा । इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में स्याद्वाद युवा क्लब मुरैना सेगमेंट के सभी सदस्यों के साथ सकल जैन समाज मुरैना की सहभागिता रहेगी । स्याद्वाद युवा क्लब मुरैना सेगमेंट ने सकल जैन समाज से उक्त आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है ।
बड़े जैन मंदिर में होगी भक्तामर महाअर्चना
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर के ऑडिटर डॉ मनोज जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आदिनाथ स्वामी के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर बड़े जैन मंदिर जी में प्रातः अभिषेक। शांतिधारा एवं पूजन के पश्चात निर्वाण लड्डू समर्पित किया जाएगा । शाम को सभी भक्तों की उपस्थिति में श्री 1008 भक्तांबर महाअर्चना का आयोजन रखा गया है । उक्त आयोजन में सकल जैन समाज सम्मिलित होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here