आगरा शहर के आदिवीर वात्सल्य संस्थान बेलनगंज की ओर से बेलनगंज के 6 /109 में 16.7.2023 रविवार को आगरा नगर के केंद्र बिंदु जहां चरित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर जी जब दक्षिण भारत से उत्तर की ओर आए थे उस क्षेत्र में एक पारमार्थिक परामर्श चिकित्सालय का भव्य शुभारंभ देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव, एवं तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के पावन अवसर पर हुआ, जैन धर्म की भारत के अंदर पताका लहराने वाले शिरोमणि ,महान आचार्य का अपने संघ सहित देश की आजादी से पूर्व बेलन गंज आगरा मैं मंगल आगमन हुआ था, तत पश्चात आचार्य महावीर कीर्ति जी, देश भूषण जी, विमल सागर जी , विद्या नंद जी,कुंथुसागर जी , तपस्वी सम्राट श्री सन्मति सागर जी महाराज , संभव सागर जी, विद्यासागर जी, विजयमति माता जी का दीक्षा का पूर्व संस्कार यहां हुआ। इस प्रकार क्षेत्र की भूमि ऐतिहासिक रूप से धन्य हुई । प्रसिद्ध समाजसेवी गोपीचंद बडजात्या ने अवगत कराया कि हमारी भावना को साकार रुप मिला और परम गुरु जनों के महान आशीर्वाद के द्वारा मुझे मेरे प्रयास मैं सफलता मिली जो मैं कई वर्षों से प्रयासरत था, मैं परम पूज्य प्रातः वंदनीय जगद्गुरु गणधराचार्य श्री कुंथुसागर जी, तपस्वी सम्राट श्री सन्मति सागर जी महाराज,छह रस त्यागी आचार्य श्री संभव सागर जी , आचार्य श्री कनक नंदी जी , आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी, मां नंग मती माताजी सहित अनेक परम पूज्य आचार्यों के आशीर्वाद के द्वारा मुझे सफलता मिली। इस आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री एस .पी .सिंह बघेल , एवं देश के सुपर प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक श्री आर .एस. पारीक द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मंत्री जी का स्वागत निर्मल मुठिया, जितेंद्र जैन , कमल जैन एडवोकेट,अशोक बेनारा, संदीप पटनी, सुशील जैन ca, मातृशक्ति अंशिका कासलीवाल, टोची जैन , आकांक्षा जैन बड़जात्या, द्वारा राजस्थानी पगड़ी, दुपट्टा, एवं माला पहनाकर सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंगला चरण सुरभि पाटनी, शशि पाटनी , शोभना लुहाड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभा में राजेंद्र एडवोकेट, शैलेंद्र एडवोकेट, विभू बेनरा, शशिकांत जैन, सुनील जैन ठेकेदार, नरेंद्र गोधा, पूर्व पार्षद दीपक खरे, प्रियांशु बड़जात्या ,सचिन जैन इटावा वाले, गाजियाबाद से गुरु भक्त पवन जैन , अनिल जैन भैया जी टूंडला से, जयपुर से संजय कुमार जैन, अंकित कासलीवाल, अंशु जैन फतेहपुर सीकरी से लक्ष्मी नारायण शर्मा उपस्थित थे, इस अवसर पर मंत्री जी ने संस्था के मुख्य संयोजक गोपी चंद जैन के द्वारा किए गए व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी,डॉ साहब ने कहा यहां पर एमडी एमएस द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी गोपी चंद जैन के प्रयास उत्तम है। सभा का संचालन आगरा की श्रीमती सरिता काला द्वारा किया गया अंत में संस्था के मुख्य सयोजक ने सभी अतिथियों एवं आगंतुओं को अंतकरण से धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की और सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान