आगरा के नवीन जैन पीएनसी राज्यसभा सदस्य निर्वाचित

0
75

आगरा (मनोज जैन नायक) उत्तर प्रदेश से नवीन जैन (भाजपा) को राज्य सभा के लिए हुए निर्वाचन में विजई घोषित किया गया ।
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 10 सदस्यों का निर्वाचन होना था । जिसमें भाजपा ने 08 और सपा ने 03 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे । उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्य संख्या के हिसाब से भाजपा के 07 एवम सपा के 03 उम्मीदवार जीतना निश्चित था, लेकिन सपा के कुछ विधायको द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने के कारण भाजपा के 08 और सपा के 02 सदस्य निर्वाचित घोषित किए गएं ।
भाजपा द्वारा घोषित सूची में सातवें नंबर पर आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन को प्रत्याशी बनाया गया । 27 फरवरी को लखनऊ विधानसभा भवन में प्रातः से शाम 04 बजे तक मतदान कराया गया । शाम 5 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई । जिसमें भाजपा के 8 एवम सपा के 2 प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया ।
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नवीन जैन का जन्म दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के श्रावक श्रेष्ठी श्री नेमीचंद प्रेमवती जैन भंडारी परिवार में 14 अक्तुम्बर 1962 को हुआ था ।
नवीन जैन ने भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य के तौर पर 40 साल पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। 1980 में नवीन जैन बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष बने और 1989 में पहली बार वे भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़े। 1989 में पहली बार पार्षद चुनकर आगरा नगर निगम पहुंचे फिर 1995 में दूसरी दफा उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 1997 में नवीन जैन को आगरा का डिप्टी मेयर चुना गया। भारतीय जनता पार्टी के साथ नवीन जैन पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ जुड़े रहे और पार्टी की हर परिस्थिति में वे पार्टी के साथ खड़े रहे। अभी हाल ही आपने आगरा नगर निगम के महापौर का सफलतम एवं यादगार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है और अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष भी रहे । श्री जैन ने आगरा का महापौर रहते हुए आगरा की रंगत बदल दी । ग्रीन आगरा -नवीन आगरा का नारा देकर अनेकों ऐसे विकास कार्य किए जिससे उनकी छवि में निखार आया और वे भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के चहेते बन गए ।
राजनीति के क्षेत्र में नवीन जैन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । आप सुप्रसिद्ध उद्योगपति हैं । आपकी कंपनी पी एन सी कंस्ट्रक्सन प्रा. लि. देशभर में पहिचानी जाती हैं । आपके ज्येष्ठ भ्राता श्री प्रदीप जी जैन वरिष्ठ उद्योगपति एवम समाजसेवी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here