आगरा के धीरज जैन पत्नी-बेटी समेत अफ्रीका में फंसे

0
2

विदेश में षणयंत्र का शिकार हुआ जैन परिवार
आगरा के धीरज जैन पत्नी-बेटी समेत अफ्रीका में फंसे
राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने प्रधानमंत्री से मदद का किया निवेदन

मुरैना (मनोज जैन नायक) पश्चिम अफ्रीका के कैमरून नगर की एक कंपनी में कार्यरत धीरज जैन किसी षणयंत्र का शिकार होकर वहां पर फस गए हैं। कंपनी ने उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया है और भारत वापिस नहीं आने दे रही है । उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापिसी हेतु तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ।
आगरा निवासी धीरज जैन लगभग 12 वर्षों से पश्चिम अफ्रीका के कैमरून नगर में एक टूर एंड ट्रेवल कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। जैन के साथ उनकी पत्नी एवं एक साल की बेटी भी रहती है । दीनदयाल नगर आगरा निवासी धीरज जैन विदेश में किसी षणयंत्र का शिकार हो गए और कंपनी ने उनका पासपोर्ट जप्त कर भारत वापिसी पर रोक लगा दी है । जैन और उनके परिवार ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है । धीरज का आरोप है कि उनकी कंपनी ने उन पर झूठे आरोप लगाकर पासपोर्ट जब्त कर लिया है, जिससे उनका परिवार बिना पैसे और सहारे के मुश्किल में है । वे खुद को लूट का शिकार बता रहे हैं । उन्होंने भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर वतन वापिसी की अपील की है ।
अफ्रीका से धीरज जैन ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि मेरे तथा मेरे परिवार के जीवन की सुरक्षा, पासपोर्ट वापसी एवं भारत वापसी हेतु तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ।
उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि मैं आपके समक्ष अपना दुःखद और अत्यंत संवेदनशील मामला इस आशा के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ कि आप मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करेंगे। मेरे नियोक्ता द्वारा मेरे विरुद्ध लगाए जा रहे झूठे आरोप, मेरा पासपोर्ट रोक लेना, तथा मेरे परिवार के साथ हो रहा मानसिक उत्पीड़न अब जीवन-मरण का विषय बन चुका है। यहां पर मेरा एवं मेरे परिवार का जीवन संकट में हैं । कृपया भारत वापिसी में मेरी मदद करें ।
सांसद नवीन जैन ने प्रधानमंत्री से तुरंत मदद हेतु किया निवेदन
राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुरंत मदद की गुहार लगाई है ।
राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा कि मेरे गृह जनपद आगरा के दयालबाग क्षेत्र निवासी श्री धीरज जैन पुत्र श्री धनपाल जैन पिछले 12 वर्षों से Satguru Travals, Dhouala-akwa, 1opposite Bicecbank Bank Akwa, next to Direction Orange, BP 13256, Douala, Cameroon, Africa (Tel:-+237677 595 555, +237 672 993 299) में कार्यरत हैं। कंपनी से अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो जाने के कारण कंपनी श्री धीरज जैन एवं उनके परिवार (पत्नी एवं एक वर्षीय पुत्री) का पासपोर्ट वापस नहीं कर रहे है । जिस कारण श्री धीरज जैन सपरिवार अपने देश भारत वापस नहीं लौट पा रहे हैं । इस विषय मे प्रार्थी का अपनी व्यथा बताते हुए एक मार्मिक वीडियो सम्पूर्ण जैन समाज में वायरल हो रहा है, और पूरे देश के जैन समाज के प्रतिष्ठित जनों द्वारा मेरे पास भी प्रार्थी श्री धीरज जैन की मदद के लिए फोन व संदेश लगातार आ रहे हैं।
महोदय, चूंकि सम्पूर्ण भारतवर्ष जानता है कि आपने विश्व भर में कार्यरत मुश्किल में फंसे प्रवासी भारतीयों को मुश्किल घड़ियों में अपने कौशल और भारतवासियों के प्रति अपने भावनात्मक लगाव के कारण विषम परिस्थितियों मे भी स्वदेश लाने का कार्य किया है, इस कारण सम्पूर्ण जैन समाज आपसे आशा लगाए हुए है यदि आपके सफल प्रयास से इनके सपरिवार का स्वदेश लौटने का मार्ग प्रशस्त होगा तो भारत के सम्पूर्ण जैन समाज मे एक सकारात्मक संदेश जाएगा। मैं स्वयं सम्पूर्ण जैन समाज के साथ आपका सदैव आभारी रहूँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here