आदिनाथ स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ
सिटी रोड स्थित आदिनाथ मंदिर जी परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में आदिनाथ स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र सकल जैन समाज हेतु प्रारंभ किया गया है।
आर.के. परिवार की ओर से श्री अशोक पाटनी, श्रीमती सुशीला पाटनी एवं श्रीमती शांता पाटनी ने फीता काटकर स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएँ प्रदान करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। डॉ. राजकुमार जैन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं सेवानिवृत्त पीएमओ, यज्ञनारायण चिकित्सालय, प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक एवम डॉ. श्रीमती किरणमाला जैन, प्रातः 9:15 बजे से 10:00 बजे तक अपनी सेवाएँ देंगी।
सभी उपस्थित चिकित्सकों, जैसे डॉ. विनोद जैन, डा अनिल जैन,डॉ. एम. के. बोहरा एवं डॉ. शीला रानी जैन का भी सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
आर.के. मार्बल्स के निदेशक एवं जैन समाज के भामाशाह श्री अशोक जी पाटनी ने कहा कि अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र में आता है तो उसे परामर्श के साथ दवाएं व जांच सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाए एवं पाटनी साब ने तत्काल इसकी व्यवस्था कर दी जिसके लिए पंचायत आपका आभारी रहेगा ।
कार्यक्रम में आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद गंगवाल, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गंगवाल, मंत्री श्री प्राणेश कुमार बज, उपमंत्री श्री इंदर चंद पाटनी, श्री संपत दगड़ा, श्री कैलाश चंद पहाड़िया, श्री एम.के. जैन, श्री महावीर गंगवाल, श्री आनंद बज, श्री राजीव गंगवाल, श्री सुशील अजमेरा, श्री पवन लुहाडिया, श्री मुकेश दगड़ा, श्री सुभाष चौधरी, श्री सुखमाल गदिया, श्री निर्मल कुमार गोधा, श्री नौरतमल पाटनी, डॉ. तृप्ति बोहरा, श्रीमती रश्मि छाबड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद गंगवाल ने समाज के सभी बंधुओं से इस स्वास्थ्य सेवा का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। शिखर चंद पाटनी












