आदिनाथ जन्मोत्सव पर महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ: सकोरे लगाए………………….
महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा भगवान आदिनाथ जन्म तप कल्याणक पर्व पर स्थानीय नवयुवक मंडल खेल मैदान के बाहर यात्रियों एवं आम जन को पेयजल सुलभ कराने चार मिट्टी के मटके लगा अस्थाई शीतल जल प्याऊ प्रारंभ किया गया जो पूरी गर्मियों में लोगों को राहत प्रदान करेगा। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि प्रातः सी बी इ ओ महेंद्र समाधियां के मुख्य आतिथ्य, परमेश्वर पाटीदार की अध्यक्षता एवं रामभरत चेजारा के संयोजन में आयोजित गरिमामय समारोह में गार्डन में पेड़ो पर पक्षियों के पेयजल प्रबंधन हेतु मिट्टी के सकोरे स्थापित कर सकोरा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में मीनाक्षी वसीटा, कुलदीप वसीटा, अनीता पाटीदार, बाहुबल जैन, दीप्ति जैन, बसंती टेलर, जयंतीलाल शर्मा, नमन कुमावत, विपिन कलाल, सीमा कलाल, विराट, पूर्वांश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं योग प्रेमी उपस्थित थे। प्रारंभ में रामभारत चेजारा ने सभी का स्वागत करते हुए महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के सेवा कार्यों का परिचय दिया। पशुओं के पीने के पानी के लिए अगले माह से सीमेंट के टैंक स्थापित करने की घोषणा की गई। केंद्र चेयरपर्सन प्रीतल पंड्या ने सभी सदस्यों को आदिनाथ जन्म तप कल्याणक पर्व पर हार्दिक बधाई एवं अशेष विशेष शुभकामनाएं दी। संचालन सचिव रामभरत चेजारा ने किया, आभार कुलदीप वसीटा ने माना।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha