आदिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला के छोटे-छोटे बालकों ने संवाददाता को भक्ष व अभक्ष के बारे में बताया

0
103

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
नैनवा जिला बूंदी 31मई शुक्रवार 2024
नैनवा कस्बे का सबसे बड़ा अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में जैन गजट संवाददाता दर्शनार्थ गया तो वहां के छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ष व अभक्ष के बारे में बताया
आदिनाथ दिगंबर जैन संस्थान शाला 2016 में प्रारंभ हुआ था उसमें प्रारंभ होने से सभी जैन परिवारों के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा प्रवेश लेकर भगवान महावीर के सिद्धांत महावीर जयंती पयुषण पर्व आदि का पाठशाला से हमें ज्ञान मिला ऐसा बच्चों ने बताया
जैन पाठशाला संस्थापक लोकेश कुमार जैन मोडीका इन बच्चों में जैन धर्म के ऐसा बीजारोपण संस्कार उत्पन्न किए हैं जो जीवन भर अपने धर्म परिवार की रक्षा कर सकेंगे उन्हें खाने-पीने योग्य भक्ष अभ्यक्ष वस्तुओं का ज्ञान होना भी पाठशाला द्वारा ही बच्चों ने हमें बताया
इस जैन पाठशाला प्रातः 7:30 पर अनेक छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा भगवान का अभिषेक सामूहिक पूजन शांति धारा प्रतिदिन करते हैं
शाय काल7.30 प्रतिदिन बच्चों को जैन पाठशाला में श्रीमती संगीता जैन मोडीका लक्ष्मी जैन श्रीमती अनु जैन मोडीका रिना सेठिया श्रीमती उषा जैन ठग आदि जैन महिलाओं द्वारा जैन पाठशाला में बच्चों को सभी प्रथम भाग द्वितीय भाग छहडाला का ज्ञान कराया जाता है बहुत ही पाठशाला की महिलाओं द्वारा धार्मिक ज्ञान उन्हें मिल रहा है
पाठशाला में निमित्त 40 बच्चे सुबह-शाम अध्ययन कर रहे हैं जिसमें नर्सिंग सौगानी मानवी जैन अरिहंत जैन आर्य जैन विशाल जैन
अध्यासी सरावगी प्राक्षी जैन सरावगी
लविषा जैन गुलजन जैन
राजधानी जयपुर से आए 5 वर्षीय अर्हम जैन सरावगी ने बताया पाठशाला में आए मुझे 15 दिन हुए हैं मुझे जैन धर्म के बारे में णमोकार महामंत्र प्रभु पतित पावन चावल चढ़ाने की विधि गांधोधक लगाने का मंत्र आदि पाठशाला आने पर ही बोलना लिखना में सीख पाया नैनवा में मेरे दादाजी महावीर कुमार सरावगी के द्वारा ही मुझे पाठशाला भेजा गया उनकी प्रेरणा से ही में जैन धर्म के बारे में बहुत कुछ सीख कर वापस जयपुर जाऊंगा
लविषा जैन गुलजन जैन अरिहंत जैन ने बताया कि हम 8 व10 वर्ष से निर्मित जैन पाठशाला आ रहे हैं
हम प्रतिदिन देव दर्शन करके ही भोजन ग्रहण करते हैं
रात्रि भोजन करना हमारी टीचर ने पाप लगने के बराबर हमें बताया
नैनवा की आदिनाथ जैन पाठशाला का नाम पूरे बूंदी जिले में एक चर्चित पाठशाला के नाम से जाना जाता है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here