आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजावत फॉर्म जयपुर में भगवान पार्श्वनाथ का 2877 वां निर्वाणोत्सव लड्डू धूमधाम से चढ़ाया गया

0
8

फागी संवाददाता

आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजावत फार्म जयपुर में गुरुवार, दिनांक 31 को भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक लड्डू धूमधाम और भक्ति भाव से चढ़ाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के सोभागमल जैन ने बताया कि इस अवसर परप्रातः 6.15 बजे अभिषेक, शांतिधारा के बाद भगवान पार्श्वनाथ की अष्ट द्रव्यों से सामूहिक पूजन पश्चात निर्वाण लाडू जिनालय में ऊपर भगवान पार्श्वनाथ की वेदी पर एवं पश्चात नीचे वाली बेदी पर सामूहिक लड्डू चढ़ाया गया का कार्यक्रम में शांति धारा पूण्यार्जक परिवार श्रीमती राजरानी जी, श्री कुणाल जी, स्वाती जी,नीपूंण जी,अंश जी,काला परिवार एवं अशोक जी कासलीवाल के जन्म दिवस के पर श्री सुरेंद्र जी हल्दीनिया द्वारा वृद्ध शांति धारा श्री कमलचंद जी टोंगया, श्री लालचंद जी झंझरी, द्वारा करवाई गई सामूहिक पूजन श्री कैलाश चंद एवं सुनील बज द्वारा करवाई गई
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद जी श्रीमती प्रेम देवी जी जैन हल्दि निया, श्री सुरेश जी अंतिम जी कासलीवाल परिवार ,श्री विनोद जी श्रीमती सीमा जी जैन कैलाश बिहार श्रीमती सरोज जी मनोज जी रजनीकांत जी लुहारिया श्रीमती प्रेमा जी लुहारिया ने इस अवसर पर द्रव्य दान देकर पुण्य लाभ कमायाजिसकी समिति द्वारा बहुत-बहुत अनुमोदना की गई
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद जैन, मंत्री कुणाल काला, कोषाध्यक्ष अशोक बाकलीवाल, प्रचार मंत्री सुरेंद्र पाटनी, ने सभी श्रेष्टियों को तिलक माला पहना कर सम्मान किया
समाज के सभी के लिए शुद्ध लड्डू की व्यवस्था मंदिर जी पर की गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here