गुवाहाटी: श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा गुवाहाटी शाखा द्वारा आज 1008 भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल मे गरीबों के बीच भोजन वितरण किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा वीणा छाबड़ा , उपाध्यक्ष सरिता सेठी , सुनीता पाटनी ,संगीता बड़जात्या, रेखा रारा, ममता काला, रूबी छाबड़ा, सरिता पाडया, इंदिरा सेठी, शांति देवी काशलीवाल,पिकी पाटनी सहित काफी संख्या में संस्था की सदस्याए मौजूद थी । इस अवसर पर भक्तामर ग्रुप (फैंसी बाजार) कि सदस्याओ के अलावा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, भरत बड़जात्या, सुनील सेठी, विनय छाबड़ा, संजय गंगवाल, प्रथम काला आदि लोगों का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में अध्यक्षा बिना छाबड़ा ने सभी सदस्याओं का आभार प्रकट किया।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha