दिगंबर जैन समाज समाज के 10 दिनों के लिए तीर्थ क्षेत्र की वंदना को प्रस्थान किया*
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
जिला बूंदी से 24 सितंबर बुधवार को दादाबाड़ी जिनालय दर्शन कर यात्रा को प्रस्थान किया
महेंद्र कुमार जैन बैद एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया
10 दिनों का यात्रा का बड़े हर्ष उल्लास के साथ महिला पुरुषों द्वारा बस का प्रस्थान हुआ
बूंदी से चांदखेड़ी बजरंगगढ़ चंदेरी सिरोला ललितपुर देवगढ़ टीकमगढ़ पकोड़ा की आहार जी द्भोणगिरी नैना गिरी कुंडलपुर सागर खजुराहो
आदि स्थानों पर भगवान के जिनालयों के दर्शनों अभिषेक पूर्ण तया लाभ सभी भक्त प्राप्त क रेंगे
इस यात्रा में जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनवां के आप बड़े भैया और भाभी हैं /*महेंद्र जैन श्रीमती मंजू वेद / राजेंद्र उषा बेद राजेंद्र श्रीमती चंद्रेश छाबड़ा
नवीन श्रीमती संगीता गंगवाल
कमलेश एनर्जी जैन
पदम श्रीमती अनीता सेठिया
विनोद श्रीमती वंदना बोहरा
ऋषभ श्रीमती बीना नौसदा
सुरेश श्रीमती उर्मिला लुहाड़िया
राजकुमार श्रीमती बबीता गंगवाल
यह सब जैन परिवार बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति जिला बूंदी में रहकर धर्म साधना मार्ग पर अग्रसर बढ़ रहे हैं काफी समय से इनका प्रयास था आज प्रयास सफलता को प्राप्त हो रहा है जैन परिवारों में आप सभी ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन है फिर भी अपना समय निकालकर धर्म मार्ग पर बढ़ाने का बहुत-बहुत प्रयास आप लोगों ने किया है इसके लिए बहुत-बहुत अनुमोदना
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान