प्रेस विज्ञप्ति
आध्यात्मिक संगोष्ठी और जिन धर्म प्रभावना शिविर
बाल ब्रह्मचारी पंडित सुमत प्रकाश जी (खनियाधाना) जबलपुर आगमन
जैन धर्म के प्रमुख आयोजन में से एक, आध्यात्मिक संगोष्ठी और जिन धर्म प्रभावना शिविर का आयोजन जबलपुर में होने जा रहा है। यह आयोजन 22 से 27 अक्टूबर तक श्री महावीर स्वामी मार्ग स्थित “धर्मायतन” श्री 1008 महावीर स्वामी जैन मंदिर में होगा।
इस आयोजन में बाल ब्रह्मचारी पंडित सुमत प्रकाश जी (खनियाधाना) की उपस्थिति में जैन धर्म के प्रमुख विद्वानों और धर्मालंबियों का समागम होगा। इस अवसर पर नगर के प्रमुख विद्वान पंडित राजेंद्र कुमार, डॉ मनोज जैन, श्रेणिक जैन आदि की भी उपस्थिति रहेगी।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जैन युवा फेडरेशन के धर्मप्रचारक नितिन जैन ने बताया कि यह आयोजन जैन धर्म के प्रमुख सिद्धांतों और मूल्यों को समझने और आत्मसात करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।
इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत से जैन धर्मालंबियों के आगमन होने की संभावना है| इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए श्री वीतराग विज्ञान मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन, संजय जैन, विमल जैन, अनुभव जैन और मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ जैन युवा फेडरेशन के अध्यक्ष अभिषेक जैन, सचिव संदीप जैन, उपाध्यक्ष अखिलेश जैन, शरद जैन और फेडरेशन के सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे है।
दिनांक: 22 से 27 अक्टूबर
स्थान: श्री महावीर स्वामी मार्ग स्थित “धर्मायतन” श्री 1008 महावीर स्वामी जैन मंदिर, जबलपुर
सादर✍️:
नितिन जैन
धर्मप्रचारक
जैन युवा फेडरेशन