आदर्श श्राविका श्रीमती त्रिशला जैन का पर्याय परिवर्तन

0
85

नई दिल्लीः ग्रीन पार्क निवासी आदर्श श्राविका श्रीमती त्रिशला जैन का 31 मई को सुबह 4 बजे धर्म ध्यानपूर्वक निधन हो गया। रिजर्व बैंक आफ इंडिया में  सीनियर आफिसर रहे स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद जैन की धर्मपत्नी त्रिशला जी की आयु 91 वर्ष थी। राजेंद्र प्रसादजी के 1993 में  निधन के बाद वे पूर्ण रूप से धर्मध्यान में ही लीन रहती थी। उन्होने अनेक तीर्थों की और कईं वर्षों तक तिजारा व सोनागिरिजी में साधना रत रही। अत्यंत मृदुभाषी त्रिशलाजी पिछले कई वर्षों से वे निर्मोही जीवन व्यतीत कर रही थी। वे अपने पीछे पुत्र अजय जैन, पुत्रियां अनिता, सरिता व रजनी तथा पौत्र, पौत्रियां, नाती-नातिनों का भरा -पूरा, संस्कारित, सुखी, संपन्न परिवार छोड गई हैं। वे रमेश जैन नवभारत टाइम्स की सबसे बडी भाभी थी। 2 जून को आर्यसमाज मंदिर ग्रीन पार्क में विधानाचार्य डा. जितेंद्र कुमार जैन ( जीतू भैया )-जबलपुर  के सान्निध्य में आयोजित विशाल धर्म सभा में परिवार व समाज के अनेक व्यक्तियों ने उनके प्रेरक संस्मरण सुनाते हुए उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रेषकः रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here