नई दिल्लीः वीर सेवा मंदिर, दरियागंज में 25 सितंबर को दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित भव्य समारोह में दीक्षार्थी आदर्श कुमार जैन की गोद भराई रस्म संपन्न की गई।
फरीदाबाद निवासी 5 मई 1957 को जन्में आदर्श कुमार ने रूडकी के प्रसिद्ध आईआईटी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियर की पढाई पूरी कर, एस्कोर्टस में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्य किया। फिर अपनी फेक्ट्री लगाई और धार्मिक गतिविधियों में भी रमे रहे और नैतिक शिक्षा समिति से जुडकर बच्चों के नैतिक शिक्षण के लिए समर्पित हो गए पिछले 4-5 वर्षों से वे बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा के लिए पूरी तरह से तन-मन और धन से समर्पित हो गए थे। खासतौर से
फरीदाबाद के शिविरों की पूरी जिम्मेदारी वे ही निभा रहे थे। अब वे 5 अक्तूबर को उदयपुर में आचार्य पुण्य सागरजी से मुनि दीक्षा ग्रहण करेंगें। नैतिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन, भारतवर्षीय दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जेपी जैन, वीर सेवा मंदिर ट्रस्ट, हस्तिनापुर गुरूकुल, जैन बालाश्रम दरियागंज सहित सैंकडों कार्यकर्ताओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, संयोजकों ने उन्हे शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन, चित्र अनावरण के बाद अंग वस्त्र,
दुपट्टा, शाल, माला, प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनकी मेहंदी रस्म भी की गई। इस अवसर पर धनपाल सिंह जैन, जम्बू प्रसाद जैन, कमल जैन, अनिल जैन, विनोद जैन, जेपी जैन, नरेंद्र जैन, सुरेश जैन, रमेश जैन नवभारत टाइम्स, प्रदीप जैन-गाजियाबाद, भागचंद जैन- तिजारिया, अशोक जैन तरुण मित्र परिषद, राकेश जैन -गुरूग्राम, इंद्र सैन जैन, जेके जैन, राजेंद्र जैन-हस्तिनापुर, सत्येंद्र जैन एडवोकेट, सौरभ जैन, दिनेश जैन इंजीनियर, अपराजिता जैन, मिथलेश जैन आदि ने
आदर्श जी का अभिनंदन करते हुए उनके भावी जीवन के लिए मार्मिक शुभकामनाएं प्रदान की। प्रवीन जैन, पं. ऋषभ जैन व पं. चेतन जैन ने संचालन किया। धनपाल सिंह जैन ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। आदर्श जैन के छोटे भाई डीसी जैन इंजीनियर ने उनका गरिमापूर्ण परिचय दिया। आदर्श जी ने नैतिक शिक्षा समिति का आभार व्यक्त करते हुए उसे एक लाख
ग्यारह हजार एक सौ एक रूपये प्रदान किए और सभी सदस्यों का माल्यार्पण से स्वागत किया। सभी शिक्षिकाओं ने मेहंदी, चौंक पुराई की रस्म पूरी कर भजन प्रस्तुत किए। सभी ने गोद भराई रस्म पूरी कर शुभकामनाएं प्रदान की। सामूहिक वात्सल्य भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha