आचार्य सौरभ सागर महाराज का सोमवार को बापू नगर में मंगल प्रवेश

0
378

जयपुर। आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आचार्य सौरभ सागर महाराज का सोमवार को बापू नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। इस दौरान समाज श्रेष्ठि राजीव जैन गाजियाबाद वाले, महेंद्र पाटनी, अशोक पाटनी, मनोज झांझरी, आलोक जैन तिजारिया, राजेश बड़जात्या, बाबूलाल जैन इटुंदा चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष कमलेश जैन (बावड़ी वाले), मंत्री महेंद्र जैन पचाला वाले, मुख्य समन्वयक गजेंद्र बड़जात्या, कार्याध्यक्ष दुर्गालाल जैन नेता सहित बापू नगर जैन समाज, युवा मंडल, महिला मंडल की पदाधिकारियों ने आचार्य श्री अगवानी की।

प्रचार संयोजक सुनील साखुनियां ने बताया की इस वर्ष आचार्य सौरभ सागर महाराज का चातुर्मास प्रताप नगर स्थित सेक्टर 8 दिगंबर जैन मंदिर में होगा, आचार्य श्री का 29 जून को प्रताप नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा, रविवार को आचार्य सौरभ सागर महाराज ने जयपुर नगरी में पहली बार मंगल प्रवेश किया था, जिसके बाद सोमवार को बापू नगर, मंगलवार को दुर्गापुरा, बुधवार को चित्रकूट कॉलोनी, सांगानेर में प्रवेश करेगे, गुरुवार को चित्रकूट कॉलोनी से विहार कर श्योपुर रोड़, पिंजरपोल गौशाला, हल्दीघाटी मार्ग से होते हुए प्रताप नगर सेक्टर 8 में प्रवेश करेगे। रविवार 2 जुलाई को चातुर्मास मंगल कलश स्थापना, 3 को गुरुपूर्णिमा महोत्सव, 4 को वीर शासन जयंती आचार्य श्री के सानिध्य में मनाई जाएगी।

सोमवार को आचार्य श्री ने बापू नगर में मंगल प्रवेश करने के पश्चात श्रीजी के दर्शन किए इसके उपरांत धर्मसभा का आयोजन हुआ, सभा के बाद समाजश्रेष्ठि राजीव – सीमा जैन गाजियाबाद वाले के निवास पर आचार्य श्री की आहार चर्या संपन्न हुई।

अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566545

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here