प्रताप नगर सेक्टर 8 में आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय योग शिविर का समापन रविवार को हुआ, योग शिविर के दूसरे दिन 500 से अधिक श्रावकों ने योग शिविर में भाग लिया और जीवन को स्वस्थ और निरोगी बनाने के तंत्रो का अध्ययन किया। इस दौरान मुख्य व्यक्ता नरेंद्र जैन ने योग से संबंधित विशेष चर्चा बताई और योग के महत्व पर प्रकाश डाला, इसके अतिरिक्त योगाचार्य आलय महाराज, समाजसेवी आलोक जैन ने भी योग के महत्व पर संबोधन किया। अंत में आचार्य सौरभ सागर महाराज ने योग पर विशेष आशीर्वचन देते हुए कहा की – योग स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने वह औषधि है, जिसका निर्माण केवल और केवल स्वयं प्राणी कर सकता है। योग को केवल समझने और सीखने की आवश्यकता है, जिसके लिए ना लैब की जरूरत होती है ना मशीनरी की जरूरत होती है केवल मन और संकल्प की आवश्यकता होती है। योग एकमात्र वह सरल औषधि है जो ना केवल मन को स्थिर करने की शिक्षा देता है बल्कि मन को संतुलित भी करता है। इसलिए प्रत्येक प्राणी को अपने जीवन में योग को महत्व देना चाहिए और स्वस्थ और निरोगी जीवन का संकल्प लेना चाहिए।
अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566545