आचार्य विवेक सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में बाढा पदमपुरा में चढ़ाया निर्वाण लाडू

0
141

जयपुर – 28 फरवरी – जैन धर्म के छठें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का मोक्ष कल्याणक दिवस बुधवार 28फरवरी को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया ।
अ.भा.दि.जैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः पदमप्रभू भगवान के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई । पूजा के दौरान निर्वाण काण्ड भाषा बोलकर मोक्ष कल्याणक श्लोक ” फाल्गुन बदी सुचोथ को, मोक्ष गये भगवान । इन्द्र आय पूजा करी, मै पूजों धर ध्यान।। श्री पद्मप्रभ जिनराय जी, मोहे राखो हो शरना” का उच्चारण करते हुए मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया, कार्यक्रम में आरती के बाद समापन हुआ। श्री जैन के मुताबिक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा (बाड़ा) में आचार्य विवेक सागर ससंघ सान्निध्य में अध्यक्ष सुधीर जैन व मंत्री हेमन्त सोगाणी के नेतृत्व में प्रातः मूल नायक पद्मप्रभ भगवान की प्रतिमा के विशेष अभिषेक के बाद निर्वाण लाडू चढाया गया । प्रातः 10.15 बजे से जयकारों के बीच विशाल खड्गासन प्रतिमा के अति भव्य पंचामृत महामस्तकाभिषेक किये गये इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक ज्ञान चन्द झांझरी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डया, कोषाध्यक्ष राज कुमार कोठ्यारी, संयुक्त मंत्री जे. एम. जैन, सुरेश काला,जी सी सोगानी, राकेश जैन, चौथ मल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।
इसी प्रकार मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।इस मौके पर बसंती देवी, अजय जैन, कैलाश सेठी, विनेश सोगानी, सुनील गोधा, राकेश चांदवाड सहित बडी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।
श्री 1008 पद्मप्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नेवटा में मूलनायक श्री 1008 पद्मप्रभ भगवान के स्वर्ण कलश अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात प्रात: 8:30 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।
श्री जैन के मुताबिक आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, लालजी सांड का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर पहाड़ियान् , तारों की कूंट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,सेठी कालोनी मंदिर, सांगानेर संघीजी मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भगवान पद्मप्रभु के मोक्ष कल्याणक दिवस पर विशेष आयोजन किये जाकर मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here