आचार्य विशुद्ध सागर जी मुनिराज को हजारो जन समूह की उपस्थिति में “धर्म देशना प्रमुख” अलंकरण किया समर्पित

0
3

फागी संवाददाता

जयपुर -30/04/25 इंदौर शहर के सुमति धाम पर आचार्य श्री १०८ विशुद्ध सागर जी मुनिराज के पट्टाचार्य संस्कार प्रतिष्ठा महामहोत्सव में आचार्य श्री १०८ वसुनंदी जी मुनिराज के जिनशासन की अगुवाई में अजमेर से प्राप्त निर्देशानुसार अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान द्वारा “धर्म देशना प्रमुख”
अलंकरण से अक्षय तृतीया को आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के चरण कमलों में हजारों जन समूह की उपस्थिति में सुमति धाम इंदौर में समर्पित करते हुए अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला व संयोजक पंकज लुहाड़िया के साथ राकेश माधोराजपुरा , सिद्ध सेठी , अतुल बैनाडा सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इस कार्य हेतु जयपुर से इंदौर गया था ,चर्या शिरोमणि , मानवता के सजग प्रहरी ,अहिंसा के अग्रदूत , आगम निष्ठ , आत्म आराधक , संघ अनुशासक , निष्पृह, कामजयी ,पंचाचार परायण ,जिनेंद्र मुद्रांकित सहित अनेक अलंकारों से विभूषित आचार्य विशुद्ध सागर जी को पट्टाचार्य पदारोहण दिवस पर “धर्म देशना प्रमुख” के विशेष अलंकरण से गुरुवर वसुनंदजी के संकेतानुसार विभूषित कर चरण कमलों में अभिनंदन पत्र भेंट कर संस्थान ने कृतज्ञता अनुभव की , कार्यक्रम में पहले अभिनंदन पत्र का विमोचन किया गया तथा उसके बाद करीब 450 दिगम्बर साधु संतों की उपस्थिति में नव पट्टाचार्य आसन पर विराजित विशुद्ध सागर जी के पास संस्थान के पदाधिकारी गण प्रशस्ति को अवलोकनार्थ ले जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया व सिंहासन के पास प्रशस्ति विराजित की, इस अवसर पर सुमति धाम के भामाशाह मनीष -सपना गोधा ,जयपुर के प्रदीप जैन लाला, विनोद कोटखावदा , अमरचंद दीवान खोरा , प० धर्म चंद शास्त्री , प० पीयूष शास्त्री सहित बहुत से गणमान्य श्रेष्ठियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here