आचार्य विनिश्चय सागर महाराज संघ को नैनवां प्रदार्पण के लिए दिगंबर जैन समाज ने श्री फल भेंट किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला कोटा 26 नवंबर गुरुवार को रिद्धि सिद्धि के जैन मंदिर में दिगंबर जैन बिस पथ समाज द्वारा सैष्टि बिस पंथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा शैलेंद्र मारवाड़ा विनोद मारवाड़ा जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी अशोक जैन अध्यापक विनोद कुमार जैन बरमुंडा श्रीफल भेंटकर निवेदन किया कार्यकारिणी को आशीष देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि नैनवा धर्म नगरी है आप आए हैं कोशिश रहेगी आपकी बहुत ही अच्छी धर्म की प्रभावना है
नैनवा शांति वीर धर्मस्थल पर 2025 का वर्षा योग आचार्य श्री के परम प्रभावक शिष्य प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज द्वारा अभी हाल ही वर्षा योग किया है
जो यादगार चातुर्मास रहेगा
अभी महाराज धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र आवा के जैन मंदिर में विराजमान है
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha
















