भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
आचार्य विनम्र सागर महाराज का 62 वाँ अवतरण बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
मंगलवार को भिंड सकल जैन के लोगों ने श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ दिगम्बर जैन मंदिर लश्कर रोड पर आचार्य विनम्र सागर महाराज का 62 वाँ अवतरण बडे धूमधाम से मनाया। परम पूज्य गुरुदेव जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में आज श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ मंदिर में बड़े ही धूम धाम से आचार्य श्री का 62 वां अवतरण दिवस मनाया गया पुण्य शुद्धि वर्धक वर्षायोग कमेटी, जिनागम पंथी जैन मित्र मंडल, जैन मिलन अंजना, गुरु सेवा परिवार, सोशल ग्रुप, विनय सागर युवा आर्मी, क्रिस्टल ग्रुप ने आचार्य श्री की पूजा अष्ट द्रव्य थाली सजाकर की भक्तिमय संगीतकार सजल द्वारा करवाई गई जिस पर सभी ने आचार्य श्री की भक्तिमय पूजा का लाभ लिया कार्यक्रम के शुभाराम में पुण्य शुद्धि वर्धक वर्षायोग कमेटी ने आचार्य श्री के चित्र अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर पूर्ण हुए देशना जैन ने मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति दी उसके बाद कमेटी द्वारा सभी के वात्सल्य भोज की व्यवस्था कराई गई सभी ने प्रसादी ग्रहण की उसके बाद मुनि श्री ने प्रवचन दिए शाम को आचार्य श्री के आरती एवम मुनि श्री की आरती श्रावक श्राविकाएं ने की कमेटी द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवम लक्की ड्रा कूपन खोले गए!