अजमेर 25 फरवरी, 2024 आचार्य 108 श्री विद्यासागरजी महामुनिराज गुणानुवाद के साथ जय जयकारो के साथ भव्य जुलूस निकला ।
प्रवक्ता कमल गंगवाल व संजय कुमार जैन ने बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में जैन संतो के आहवान पर आज अजमेर में भी दोपहर 12 बजे कीर्ति स्तम्भ अजमेर जहां पर आचार्यश्री की दीक्षा स्थली है वहां आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया । तत्पष्चात वहां से हजारो की तादाद केसरियां वस्त्र में महिलायें व सफेद परिधान में पुरूष वर्ग ध्वजा लेकर आचार्यश्री के -मां का लाल कैसा हो विद्यासागर जैसा हो, संत षिरोमणि आचार्य गुरूवर विद्यासागरजी महाराज की जय हो, जैन धर्म की जय हो के नारो को गुंजायमान करते हुये जुलूस आगरा गेट चैराहा, गणेषजी मंदिर, नया बाजार चैपड, चूडी बाजार, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लाक टावर, पान दरिबा, पडाव होते गोल चक्कर केसरगंज स्थित सकल जैन समाज की विनयांजलि सभा में पहुंच कर परिवर्तित हुआ ।
गंगवाल, जैन व गदिया ने बताया कि मुनि 108 श्री सुधासागरजी महाराज के आहवान पर सम्पूर्ण देष में व अजमेर में आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व आरती सभी घरो में की गई।
जुलूस में शामिल प्रदीप पाटनी, सुषील बाकलीवाल, उपमहापौर नीरज जैन, ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गदिया, मिश्रीलाल गदिया, कमल गंगवाल, बंटी गदिया, संजय कुमार जैन, योगेष बाकलीवाल, सुनील गंगवाल, दीपक जैन पटवा, मनीष गोधा, अतुल पाटनी, श्रेयांस पाटनी, बाबी गदिया, राजेष गदिया, अनुराग जैन, विजय पांडया, प्रकाष जैन, मनीष सेठी, पदम सोगानी, सुनील गदिया, नितिन दोसी, मनोज गोधा, मनीष अजमेरा, राकेष पालीवाल, बाॅबी गोधा, प्रवीण जैन, बाबी गदिया, अंकित पाटनी, ताराचंद सेठी, सुनील गंगवाल, सुनील कासलीवाल, कमल पाटनी, दीपक दोसी, मनोज अजमेरा, नवीन कासलीवाल, मनीष पाटनी, रमेष पाटनी, अंजीव जैन, मनीष अजमेरा, निर्मल पहाडिया, रविन्द्र गोधा, अनिल जैन, राकेष दोसी, ललित पांडया, नरेन्द्र गोधा अनिल गंगवाल, माणकचंद जैन, मधु पाटनी, चंदा दोसी, सीमा जैन, खुषबू जैन, सरिता अजमेरा, सुनीता गंगवाल, राखी गोधा आभा बाकलीवाल, बिन्दु जैन, रेणु जैन, सोनिका भैंसा, ललिता पाटोदी, रिचा लुहाडिया, अर्चना बाकलीवाल, अनिता पाटनी आदि थे । सभी ने विनयांजलि सभा में पहुंचकर श्रीफल अर्पित किया व विनयाजलि दी ।
अन्त में पुलिस प्रषासन, निगम व सभी सामाजिक संस्थाओं का जताया आभार ।
सकल जैन समाज
कमल गंगवाल संजय कुमार जैन
9829007484 9828173258
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha