आचार्य विद्यासागर साक्षात भगवान का रूप थे -जिनेश जैन

0
85

सर्व समुदाय विन्यांजली सभा में श्रद्धासुमन अर्पित
मुरैना (मनोज नायक) गुरुदेव आचार्य विद्यासागर महाराज इस धरा पर संत के रूप में साक्षात भगवान का रूप थे । इसी लिए लोग उन्हें आचार्य भगवन और वर्तमान के वर्धमान की तरह पूजते थे । पूज्य श्री को सर्व समुदाय के लोग श्रद्धा भाव के साथ नमन करते थे, उनके उपदेश सुनते थे, उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया करते थे । ऐसे महापुरुष, महानसंत संसार में यदा कदा ही अवतरित होते हैं । उन्होंने सत्य, अहिंसा, मानवसेवा, गौसेवा, शाकाहार का उपदेश देते हुए अपना अंतिम लक्ष्य सल्लेख्ना समाधि को प्राप्त कर मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया है । उक्त उद्गार अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन ने आचार्यश्री की विन्यांजली सभा में व्यक्त किए ।
मुरेना विधायक दिनेश गुर्जर ने आचार्य श्री को विन्यांजली देते हुए कहा कि ऐसे संत जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवकल्याण के लिए समर्पित कर दिया और हम सभी को जीवदया एवम परोपकार का संदेश दिया, उनका अचानक हमारे बीच से चले जाना हम सभी के लिए दुखमय है । इसी संदर्भ में बाल ब्रह्मचारी संजय भैयाजी ने बताया कि आचार्य श्री ने कभी भी अपनी चर्या से समझोता नहीं किया । अंतिम समय में भी वह पूर्णतः सजग थे । वर्तमान में आचार्य श्री के द्वारा दीक्षित 400 से अधिक साधु संत, साध्वीयां पूज्य श्री के सिद्धांतों का अक्षरः पालन करने हेतु संकल्पित हैं ।
ज्ञातव्य हो कि जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने 18 फरवरी 2024 को जैन तीर्थ चंद्रगिरी डोगरगढ़ (छत्तीसगढ़) में सल्लेखना समाधि लेकर ब्रह्मलीन हो गए । पूज्य आचार्य श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वावत अग्रसेन पार्क मुरेना में सर्व समाज विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
विन्यांजली सभा में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमराज मुदगल, प्रदेश सचिव मनीष उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जैन, अतुल माहेश्वरी, एल के गुप्ता, टिकटौली के संरक्षक जगदीश चंद जैन, अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, नेमीचंद जैन, विजय जैन मंत्री, मुन्नी साहूला, द्वारिका प्रसाद एडवोकेट, करुणा जैन, समाजसेवी मनोज जैन, डी के जैन, पदमचंद जैन, महेन्द्रकुमार शास्त्री, चक्रेश शास्त्री, नवनीत शास्त्री, भारती जैन सहित अनेकों लोगों ने पूज्य श्री के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की विन्यांजली सभा में सभी समुदाय के लोग मौजूद थे । सभा का संचालन जैन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक चक्रेश शास्त्री ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here