धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल- 06 फरवरी 2025 गुरुवार संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मॄति दिवस के उपलक्ष्य में श्री मंदिरजी में सामूहिक रूप से नित्य नैमित्तिक पूजा एवं आचार्य गुरुवर विद्यासागरजी महामुनि राज की पूजा श्री मंदिर जी में भक्ति के साथ किया गया, शाम को 7 बजे श्री मंदिर जी में सामूहिक रूप से आरती में सभी सदस्य अपने अपने घर से दीपक लेकर आए एवमं सभी दीपक श्री मंदिर जी में एक साथ जलाऐ गये | आरती के पश्चात आचार्य श्री गुणगान हुआ व आचार्य श्री का चालीसा पाठ हुआ अंतमें आचार्य श्री की एक माला की जाप किया गया-
संजय कुमार जैन बड़जात्या