आचार्य विद्यासागर महाराज को विनयाजलि में संपूर्ण तेंदूखेड़ा उमडा

0
132

सानिध्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी
25 फरवरी को जिला दमोह के ग्राम तेंदूखेड़ा में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के पावन सानिध्य में दि गई विनयांजलि में जैन समाज ही नहीं अपितु अजेनो द्वारा भी घर-घर से पहुंचकर गुरु को भव्य विनयांजलि दी
90 वर्षीय कुशालचंद जैन ने कहा कि ऐसा पहला अवसर है एक मुनि को विनयाजलि देने के लिए पूरा नगर जिलालय में पहुंचा है हमे बहुत खुशी हुई है
जिनालय में बैठने को जगह न मिलने पर खड़ी-खड़ी महिलाओं ने नौ बार णमोकार महामंत्र बोलकर मुनि को भव्य विनयांजलि दी
इस अवसर पर मनि विश्रांत सागर महाराज ने बताया की आचार्य श्री पंचम काल के भगवान थे उन्हें घटना होने से पहले ही घटना का आभास हो जाता था उन्होंने पूरे भारत में पैदल बिहार कर जगह-जगह पर जिनालयो गौशालाएं हाथकरघा उद्योग भव्य निर्माण एवं हस्तलिखित अनेकों शास्त्रों को हाथ लिखे गए हैं जो आज जिनालय में शास्त्र है
जैन मुनि ने यह भी कहा कि उनकी प्रशंसा के लिए हमारे पास में शब्द नहीं है सूर्य को दीपक दिखाने के समान होगा
पहली बार तेंदूखेड़ा के समस्त अजेन परिवार ने जिनालय में पहुंचकर आचार्य श्री को भव्य विनयांजलि दी

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here