आचार्य विद्यासागर के जयकारों के साथ रवाना हुआ अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ को जयपुर

0
79
चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट करने हेतु 51 सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल
जयपुर – 25 मई – संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के सुयोग्य शिष्य अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर  महाराज ससंघ के जयपुर में चातुर्मास करने हेतु निवेदन करने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज जयपुर के बैनर तले 51 सदस्यीय दल खजुराहो के लिए रवाना हुआ।
दल भगवान आदिनाथ एवं आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के जयकारों के साथ अग्रवाल फार्म स्थित मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन से शनिवार, 25 मई को सायंकाल 6 बजे  रवाना हुआ।
 इस दल में राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा , राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ,श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन समिति के मंत्री राजेन्द्र सेठी, दिगम्बर जैन महासमिति मानसरोवर सम्भाग के महामंत्री सोभाग मल जैन, वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष एम पी जैन,मांग्यावास के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश जैन, मैत्री समूह के पदाधिकारी इन्द्र कुमार जैन, चूलगिरी मण्डल के विजय सोगानी,नरेन्द्र जैन, समाजश्रेष्ठी पदम चन्द बिलाला, आदिनाथ महिला जागृति समिति की मंत्री रश्मि सांगानेरिया ,एडवोकेट अभिषेक सांघी, शांति काला, राजेन्द्र जैन सहित दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन, श्री वीर सेवक मण्डल, श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ प्रबंध समिति, श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, मानसरोवर सम्भाग के मंदिरों के पदाधिकारियों सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, कई मुनि भक्त एवं गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल थे ।दल में शामिल सभी श्रद्धालुओं को श्री धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पदम चन्द बिलाला, राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री संजय जैन बडजात्या कामां,जम्बू सोगानी, अशोक सेठी,अरुण जैन, लोकेश जैन, पंकज लुहाडिया आदि ने माला पहनाकर रवाना किया ।
श्री सेठी ने बताया कि श्रद्धालुओं का दल रविवार 26 मई को प्रातः अतिशय क्षेत्र खजुराहो पहुच कर मंदिर दर्शन, अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा अर्चना के बाद अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ को जयपुर में इस वर्ष का चातुर्मास करने हेतु जयकारों के बीच सामूहिक रूप से श्रीफल भेट कर निवेदन करेगा। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक यात्रा दल रविवार को सायंकाल आरती के बाद जयपुर के लिए वापस रवाना होकर सोमवार, 27 मई को प्रातः जयपुर लौटेगा।
संजय जैन बड़जात्या कामां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here