उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की आंवला तहसील के ग्राम रामनगर स्थित अहिच्छेत्र पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र के प्रांगण में वर्षायोगरत प्राकृत भाषा चक्रवर्ती आचार्य वसुनंदी महाराज का 58 वां अवतरण दिवस भक्तों,धर्म जागृति संस्थान पुरुष व महिला प्रकोष्ठ एवं अतिशय क्षेत्र समिति द्वारा बड़े भक्ति भाव व विभिन्न आयोजनों के साथ आयोजित किया गया।
धर्म जागृति संस्थान महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रैना जैन दिल्ली के अनुसार इस अवसर पर भक्तों द्वारा गुरुदेव की भक्ति भाव से पूजा की गई तो पद प्रक्षालन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर 32 महिला शाखाओं से गुरुवार के प्रति शुभकामना संदेश प्राप्त हुए जिनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। भक्तों की भावना से उत्साहित होकर सर्वश्रेष्ठ शुभकामना संदेश के लिए रजत दीपक से दीक्षा दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी भूपेंद्र जैन दिल्ली के अनुसार इस अवसर पर भक्तों ने गुरुवर के प्रति अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य वसुनंदी महाराज का वात्सलय अतुलनीय व सबको आकर्षित करने वाला है साथ ही शास्त्रों के अनुसार ही आपका उध्बोधन केंद्रित रहता है। इस अवसर पर आचार्य वसुनंदी महाराज ने कहा की व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि धर्म का मार्ग ही वास्तविक जीवन व्यतीत करने का सही और उत्तम तरीका है। इस अवसर पर अनेको भक्त गण उपस्थित रहे।
संजय जैन बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha