नई मुनि दीक्षा , पाँच मुनियो का दीक्षा दिवस , एलाचार्य पदारोहण दिवस – राजस्थान के महामहिम राज्यपाल होंगे विशिष्ट अतिथि
तीन परमेष्ठी व 31 पिच्छिका का होगा साक्षात पावन सानिध्य
फागी संवाददाता
जयपुर – 20 /03/25 , प्राकृत भाषा चक्रवर्ती आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज ससंघ (31 पिच्छी) के पावन सानिध्य में 28 मार्च से 30 मार्च तक एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन , “श्री श्री १००८ त्रिकाल चौबीस तीर्थंकर समवशरण महाअर्चना विधान “ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) में श्री १००८ पद्मप्रभु भगवान के आशीर्वाद से धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत के द्वारा पदमपुरा मन्दिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम में धर्म जागृति संस्थान राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला व संरक्षक राजीव गाजियाबाद के अनुसार इस आयोजन में एक मुख्य विशाल समवशरण होगा जिसमे चक्रवृत्ति , सौधर्म , कुबेर , महायज्ञनायक व यज्ञनायक बैठ कर अर्चना करेंगे तथा त्रिकाल चौबीसी के 72 तीर्थंकरों के 72 अलग अलग भव्य समवशरण होंगे उक्त आयोजन को तीन परमेष्ठी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा । आयोजन की पूर्व संध्या पर भक्ति व मेहंदी का कार्यक्रम तथा मध्य में नई मुनि दीक्षा के अलावा पाँच मुनिराजों का दीक्षादिवस ,एलाचार्य पदारोहण दिवस व राजस्थान दिवस मनाये जाएँगे ,धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने आगे बताया की कार्यक्रम में विशेष रूप से राजस्थान के महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में समाज गौरव श्री अशोक पाटनी आर.के .मार्बल्स की भी परम संरक्षक के रूप में गरिमामयी उपस्थिती रहेगी।कार्यक्रम के कार्याध्यक्ष अनिल जैन राजस्थान सरकार के काबिना IPS अधिकारी के अनुसार मुख्य झण्डा रोहण शांति कुमार – ममता सोगानी व मंडप उद्धघाटन अशोक कुमार ,अंकित चांदवाड़ कीर्ति नगर द्वारा किया जाएगा ,कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया व महेश काला ने बताया कि मुख्य समवशरण के लिए चक्रवर्ती रश्मि कांत अलका सोनी , सौधर्म इंद्र राजीव सीमा गाजियाबाद , महायज्ञनायक ई० भूपेन्द्र जैन ग्रीन पार्क दिल्ली होंगे तथा सामग्री पुण्यार्जक रमेश ठोलिया परिवार है ,पदमपुरा कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन व महामंत्री एडवोकेट हेमंत सोगानी ने बताया कि संघ का 27 मार्च को गाजे बाजे व लवाजमा के साथ भव्यातिभव्य मंगल प्रवेश अतिशय क्षेत्र में कराया जाएगा, कार्यक्रम में
जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने बताया कि उक्त आयोजन की तैयारियां जोर- शोर से चल रही है तथा धर्म जागृति संस्थान के तीस चालीस कर्मठ कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए है, उक्त आयोजन में पूरे देश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान