आचार्य वसुनंदजी का अहिच्छेत्र में दीक्षा दिवस समारोह मनाया हर्षोल्लास पूर्वक
धर्म जागृति संस्थान द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका truth और trap ने बटोरी दर्शकों की तालियाँ
प्रसिद्ध समाजसेवी पदम बिलाला को मिला पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य
फागी संवाददाता
जयपुर – अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री १०८ वसुनंदी महामुनिराज का दो दिवसीय दीक्षा दिवस महोत्सव 11 , 12 अक्टूबर को अहिच्छत्र तीर्थ राम नगर में पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम के साथ सानन्द सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में धर्म जागृति संस्थान राजस्थान के करीब दो सो कार्यकर्ताओं ने जयपुर , अलवर , तिजारा, पाली , आदि स्थानों से सहभागिता निभाई, कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित ,थड़ी मार्केट , झोटवाड़ा , अलवर, फरीदाबाद ,मेरठ आदि से पधारे सदस्यों तथा प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला द्वारा चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ हुआ, मंगलाचरण थड़ी मार्केट की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया,गुरु पूजन में राजस्थान से गए सदस्यों द्वारा राजस्थानी ड्रेस कोड में पगड़ी अंगरखी पहने हुए नेवेध्य एवं जयमाला का अर्घ्य जोरदार भक्तिभाव के साथ सामूहिक रूप से समर्पित किया, कार्यक्रम में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला को गुरु आशीर्वाद से आर्यिका माताजी की पुरानी संयम उपकरण “पिच्छिका” प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ,इसके साक्षी बने पंकज लुहाड़िया , राकेश माधोराजपुरा , कमल दीवान , हरक चंद हमीरपुर , मिहीप जैन , मयंक पाटनी , सुरेंद्र काला,कार्यक्रम में धर्म जागृति संस्थान राजस्थान द्वारा आर्यिका वर्धस्व नंदिनी माताजी के आशीर्वाद से पंकज लुहाड़िया के निर्देशन में प्रस्तुत लघु नाटिका “truth और trap” ने दर्शकों की तालियाँ बटोरी।नाटिका में जनकपुरी की अनिता , सुनीता ,मीना ,सुलोचना .शर्मिला अक्षिता तथा सीमा जैन ने भाग लिया।
संस्थान द्वारा आचार्य श्री के दीक्षा दिवस पर आयोजित चित्र बनाओ प्रतियोगिता में आर्यिका माताजी द्वारा घोषित परिणाम अनुसार दौसा के मनन जैन प्रथम ,जयपुर की वर्तिका काला द्वितीय व हर्षिता पंड्या तृतीय स्थान पर रहे ,कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक ज्ञानचंद जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जैन चौधरी अलवर , ललित जैन तिजारा , देवेंद्र कासलीवाल जनकपुरी , पवन जैन , नरेन जैन थड़ी मार्केट ,ओमप्रकाश काला झोटवाड़ा सहित बहुत से भक्त जनों की उपस्थिति रही ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान