सिद्धक्षेत्र मथुरा में हुआ आयोजन के पहले पोस्टर का विमोचन
जयपुर – 22/2/25 , वात्सल्य रत्नाकर, अभिक्षण ज्ञानोपयोगी , प्राकृत चक्रवर्ती आचार्य गुरूवर श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज चतुर्विध ससंघ (31 पिच्छी) के सानिध्य में आगामी शुक्रवार 28 मार्च से 30 मार्च रविवार तक एक वृहद ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन ,जयपुर ही नहीं राजस्थान में पहली बार “श्री श्री १००८ त्रिकाल चौबीस तीर्थंकर समवशरण महाअर्चना विधान “ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) में श्री १००८ पद्मप्रभु भगवान के आशीर्वाद से धर्म जागृति संस्थान प्रान्त राजस्थान द्वारा पदम् पुरा मन्दिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के पोस्टर व फ्लेक्स का विमोचन सिद्ध क्षेत्र चौरासी मथुरा में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थापित समोशरण के दौरान हुआ। इस अवसर पर धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने कहा कि देव शास्त्र गुरु की सेवा में समर्पित धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रान्त निरन्तर धार्मिक आयोजन कर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर आचार्य श्री द्वारा आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म की रक्षार्थ सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर एक बार पुनः प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जन्मकल्याण पर सार्वजनिक अवकाश की मांग में तेजी लाने की बात कही गई। पोस्टर विमोचन में ई० प्रेमचंद छाबड़ा, पंकज लुहाड़िया ज्ञानचंद जैन, राकेश जैन माधोराजपुरा सिद्ध सेठी , संजय सराफ सहित मथुरा,डीग,कोसीकलां, दिल्ली,कामां,बोलखेड़ा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।