आपार जैन बंधु भव्य अगवानी में उमड़े
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
30 जनवरी गुरुवार 2025
बांसवाड़ा की पावन धरा पर महान तपस्वी आदि सागर महाराज के परंपरा के चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज का प्रातः 7:00 बजे शहर में मंगल प्रवेश गाजे बाजे अपार जैन बंधु अपार महिलाओं रंगोली सजाकर मंगल गीत गाते हुए आसपास के शहरों से आये मुनि भक्तों ने मंगल प्रवेश पर पहुंचकर आचार्य श्री का भव्य आशीष प्राप्त किया
वह नगर वह शहर बहुत ही पुण्यशाली होते हैं जहां पर आचार्य भगवान का मंगल प्रवेश होने से उनके दर्शनों से उनके मंगल प्रवचन को सुनने का लाभ प्राप्त होता है
दिगंबर मुनि अपने शरीर से कभी ममत्व नहीं रखते सभी भक्तों को एक समान देखते हैं चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब हो कभी हो मतभेद नहीं रखते यही दिगंबर मुनि की पहचान होती है
आचार्य भगवान कहते हैं कि पंचम काल में वह जीव सुख शांति से अपना जीवन परिवार सहित खुशियों से रहता है जो धर्म व साधु के आशीष प्राप्त करते हैं पूरा जीवन उनका मंगलमय होता है आज इस पंचम काल के साक्षात भगवान दिगंबर मुनि है धर्म ही जीवन का सबसे बड़ा मार्ग मुनि ने बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha