आचार्य सुनील सागर महाराज के 48 वा अवतरण दिवस पत्रिका का विमोचन हुआ

0
4

27 सितंबर शुक्रवार2024
नैनवा शांतवीर धर्म स्थल पर जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी के परम सानिध्य में आचार्य सुनील सागर महाराज का अवतरण दिवस 7 अक्टूबर सोमवार को अपार धर्म प्रभावना से मनाया जाएगा
जिसकी विमोचन पत्रिका वर्षा योग समिति के पदाधिकारी समाज के सैष्टियो द्वारा विमोचन किया गया
20 पंथ अध्यक्ष कमल मारवाड़ा प्रचार मंत्री महावीर सरावगी उपाध्यक्ष विनोद बरमुंडा सुनील मारवाड़ा पारस बरमुंडा महेंद्र सेठी जम्मू सेठी भावेश गर्ग नरेश मोडीका
आदि लोगों ने पत्रिका का विमोचन किया
आज के दीप प्रज्वलित चित्र अनावरण पाद पक्षालन मोहनलाल जी भावेश जैन जैन गर्ग द्वारा संपन्न किया गया
समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
साधुओं का घरों पर आहार होना बहुत ही पुण्य का प्रतीक है
जैन मुनि श्रुतेशसागर सागर महाराज ने बताया वह घर वह परिवार बहुत ही पुण्यशाली होते हैं जो विधि विधान से चौका लगाकर साधुओं का आहार कराते हैं आहार होने पर मुनि के घर में प्रवेश होने से घरों में मंगल ही मंगल रहता है कभी उन घरों में दरिद्रता उत्पन्न नही होती साधु के पैर पढ़ते ही उन घर में पुण्य प्रबल होता है घर में पूजा अर्चना होने पर मंदिर जैसा प्रतीत होता है उन घर उन परिवारों में सदा मंगल ही मंगल कार्य संपन्न होते हैं
दिगंबर जैन प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here