आचार्य सुनील सागर जी महाराज की रेलवे के राज्य मंत्री नवनीत सिंह ने दमोह पंचकल्याणक महोत्सव में पहुच कर मंगल आरती की

0
1

आदि सागर अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पटाधीश आचार्य सुनील सागर महाराज ने108 से अधिक साधुओं का भव्य योग प्रतिक्रमण हुआ संपन्न
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
दमोह मध्य प्रदेश
23 फरवरी रविवार 2025
दिगंबर जैन साधुओं में परम तपस्वी आचार्य सुनील सागर महाराज का ऐसा विशाल संघ है
जिनका वर्षा योग नैनवा जिला बूंदी 2024 हुआ है उसका ऐसा उदाहरण देखने को मिला है की 48 दिनों तक मुनि 108 सविज्ञसागर जी महाराज ने निर्जला उपवास करके उनके संघ की ऐसी प्रतिष्ठा तप साधना का उदाहरण देखने को मिला
संपूर्ण राजस्थान में संयम साधना का उदाहरण देखने को मिला
20वीं सदी के जेष्ठाचार्य आचार्य श्री आदिसागर जी अंकलीकर परंपरा कें चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव ससंघ 108 साधुओं का युग प्रतिक्रमण दाहोद की पावन धरा पर संपन्न हुआ

जहाँ आचार्य भगवंत नें समस्त साधुओं को प्रतिक्रमण के पश्चात व्रतों में लगे दोषों के लिए प्रायश्चित दिया

साथ ही समस्त श्रावक श्राविकाओं को प्रायश्चित स्वरूप रोज़ एक माला गिनने व साल में एक बार किसी भी एक सिद्ध क्षेत्र की वंदना करने का प्रायश्चित दिया

साथ ही श्रावकों को 1 माह में 5 से अधिक साधुओं को आहार देना का नियम दिया
आचार्य सुनील सागर महाराज की अपार भक्तों को अपना आशीष देते हुए कहा है की धर्म से बड़ी कोई साधना नहीं है तप से बड़ा कोई संयम नहीं है
तप साधना ही जैन धर्म का सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण होता है
दिगंबर साधु की तपस्या देखने को मिलती है यही एक बहुत बड़ा उदाहरण है
श्री सुनीलसागर युवा संघ भारत रजि.
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here