आचार्य सुंदर सागर महाराज के भव्य स्वर्णिम अवतरण दिवस समारोह में उमड़े श्रद्धालु
भक्तों ने अर्पित किए श्रद्धा के उपहार
जिस लक्ष्य के लिए जीवन मिला है उसको पहचानने में ही जीवन की सार्थकता
आचार्य सुंदर सागर
फागी संवाददाता
जयपुर – 9 नवम्बर – चित्रकूट कॉलोनी स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में दिव्य तपस्वी आचार्य सुंदर सागर महाराज का अवतरण स्वर्ण महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक मनाया गया इस मौके पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष अनिल काशीपुरा एवं मंत्री मूलचंद पाटनी ने बताया कि कंवर का बाग स्थित विमल सन्मति सभागार में जयपुर में पहली बार आचार्य सन्मति सागर विधान संगीतमय साज बाज़ से किया गया, कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक शांतिधारा के बाद अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना कर आचार्य सुंदर सागर महाराज संघ सहित पिंजरापोल गोशाला जाकर गायों व पक्षियों के जीव दया के कार्यक्रम को आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में आचार्य श्री ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अहम भाग है जिसका बहुत बड़ा धार्मिक महत्त्व है । उन्होंने गाय व गोवंश के संरक्षण की अपील की साथ ही सरकार से मांस निर्यात व बूचड़ख़ानों पर रोक लगाने की माँग की है , कार्यक्रम में आचार्य श्री की आहार चर्या के बाद मंदिर जी से कार्यक्रम स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य संयोजक सुनील लोहेवाले एवं कैलाश सोगानी ने बताया कि जुलूस मंदिर से प्रेम कॉलोनी, थाना सर्किल, पिंजरापोल गोशाला, मिया बजाज की गली, पंचवटी कॉलोनी होते हुए एक किलोमीटर मीटर लम्बा जुलूस कंवर का बाग पहुंचा जुलूस में आचार्य संघ के साथ पंजाबी बैंड, राजस्थानी बैंड, विभिन्न रूपों में महिलाए भजन गाते हुए चल रही थी, साथ में हाथी घोड़े ऊँट व समाज के लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । जगह जगह आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन एवं आरती की गई,समारोह में विभिन्न झांकिया सजाई गई एवं उनके माध्यम से आचार्य की अष्ठ द्रव्य से पूजा की गई ,आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन अनिल कुमार राकेश गंगवाल परिवार ने किया, शास्त्र भी इसी परिवार ने भेंट किया,दिल्ली से आए आचार्य श्री के गुरु भक्त विनोद अनुज जैन ने मंदिर की पूरी छत निर्माण की घोषणा की । आचार्य संघ के संघस्थ संतों ने भी आचार्य श्री की पद वंदना की एवं देश प्रदेश से आए भक्तों ने भी आचार्य श्री के समक्ष अर्घ्य एवं श्री फल अर्पित किया , कार्यक्रम में इससे पूर्व आचार्यश्री के 50 वें अवतरण दिवस के अवसर पर प्रातः मुनि भक्त राजीव जैन गाजियाबाद, विनोद जैन कोटखावदा, दीपिका जैन कोटखावदा, सीमा जैन गाजियाबाद ने आचार्य सुन्दर सागर महाराज के पाद प्रक्षालन कर जिनवाणी भेंट की, कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा एवं समाज सेवी विरेन्द्र दोषी फागी ने भी आचार्य श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज चित्रकूट कालोनी की ओर से समाजसेवी देव प्रकाश खंडाका, राजीव जैनगाजियाबाद , राजेश राकेश गंगवाल , रमेश चन्द माणक चंद ठोलिया (राम लक्ष्मण जोड़ी) , दीपक बोहरा ,सुनील सोगानी, अशोक चांदवाड़ , ममता सोगानी जापान वालो को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीप्रकाश तिवाडी, सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर विनोद शर्मा , सांगानेर थानाधिकारी लिखमा राम सहित अन्य अथितियों का सम्मान किया गया,प्रशासनिक समन्वयक महावीर सुरेन्द्र जैन एडवोकेट ने बताया कि आचार्य श्री का जन्म दिल्ली के पहाड़ी धीरज नगर में हुआ था उन्होंने उन्नीस वर्ष की आयु में ही मुनि दीक्षा ले ली थी ,आचार्य श्री ने अब तक साठ से अधिक दीक्षा दी है उनके संघ में अभी सेंतीस मुनि, आर्यिका, क्षुल्लक, क्षुल्लिकाए तथा ब्रह्मचारी है, आचार्य श्री को अब तक समाज बन्धुओं द्वारा बीस से अधिक उपाधियाँ दी गई
कार्यक्रम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोगानी व महिला मंडल अध्यक्ष बबीता सोगानी ने बताया कि रात्रि को गायक विकास विजयवर्गीय द्वारा भव्य भक्ति संध्या की गई । कार्यक्रम में सहयोग करने वालो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आर्यिका सुलक्ष्य मति माताजी ने मंच संचालन किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान















